Breaking News: हरियाणा से गुजरने वाले ये ट्रेने हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनो के नाम
रेवाड़ी रेलमार्ग पर दोहरीकरण कार्य के चलते अगस्त में कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

Breaking News: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी न्यूज है। जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के बीच अटेली, काठूवास और कुंड स्टेशनों पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इस कार्य के कारण हरियाणा के रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें अगस्त माह में रद्द रहेंगी, जबकि 3 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस 1 अगस्त से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी। इसके अलावा, भिवानी-ढेहर-भिवानी का बालाजी एक्सप्रेस, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस और रेवाड़ी-मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस को 20 अगस्त से 27 अगस्त तक रद्द किया गया है।Breaking News
इन ट्रेनो केा बदला रूट
दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन: 1 से 27 अगस्त तक (27 ट्रिप) यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा की बजाय रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर चलेगी। इसमें खैरथल, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
जैसलमेर-दिल्ली ट्रेन: 1 से 27 अगस्त तक (27 ट्रिप) यह ट्रेन फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी मार्ग से संचालित होगी। इसमें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और खैरथल स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा।
चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन: 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 अगस्त को (08 ट्रिप) यह ट्रेन रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलाई जाएगी, जिसमें अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर और जयपुर में रुकाव मिलेगा।