मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

BOB ने 11 AGM व 60 कर्मचारियो को किया सस्पेंड, जानिए अब इनका क्या होगा ?

On: October 18, 2023 8:09 PM
Follow Us:

BOB biggest action: मोबाइल एप ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं के मोबाइल में Activate करवाने को लेकर हुए घोटाले पर आरबीआई के फटकार के बाद बैंक प्रबंधन की नीदं टूटी है। आनन फानन में घोटाले मे दोषी मानते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 11 एजीएम (सहायक महाप्रबंधक) व 60 से अधिक कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।अब WhatsApp पर भी लगा सकते है ताला, जानिए कैसे ?

मची अफरा तफरी
जैसे ही बैंक की ओर से 11 एजीएम (सहायक महाप्रबंधक) व 60 से अधिक कर्मचारियों को सस्पेंड को नोटिस जारी किए जो सारी शाखाओ में अफरा तफरी मच गई। बताया कि अभी कुछ ओर कर्मचारी इस स्केम के लपेटे में आने वाली है। फिलहाल आरबीआई की फटकार के बाद ये निर्णय लिया गया गया है।

यह भी पढ़ें  अमेज़न करेगा 18 हजार कर्मचारियो की छटनी....ये बताई वजह

SUSPENDED

जानिए क्या है आरोप
यह मामला बैंक के बीओबी वल्र्ड ऐप के ऑडिट से जुड़ा है। एक रिपोर्ट दी है। कुछ कर्मचारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्राहक खाता नंबर फीड किए और फिर बीओबी वल्र्ड ऐप में पंजीकरण-डी-पंजीकरण किया, यह सब ग्राहक की सहमति के बिना किया गया। इतना जिन ग्राहको नंबर पंजीकरण नहीं थे वहां पर एजेसी ने अपने नंबर डालकर ऐप को एक्टीवेट कर दिया गया।खुशखबरी! मोदी सरकार ने गेहूं सहित रबी की 6 फसलों पर बढ़ाई MSP, जानें कितना हुआ किसानों को फायदा

यह भी पढ़ें  Lieutenant बनकर लोटे मुकुल यादव का जौनावास में किया स्वागत

बता दे कि एजीएम स्तर के अधिकारी स्केल पांच अधिकारी होते हैं जो आमतौर पर क्षेत्र प्रबंधकों, जोनल प्रमुखों और 25 से अधिक शाखा प्रमुखों की देखरेख करते हैं।

जानिए कैसे हुआ खुलासा
विभागीय जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि दोषी कर्मचारियों को निलंबित करना उचित था। निलंबित किए गए ज्यादातर कर्मचारी बीओबी से हैं। बैंक अब इसी तरह की कार्रवाई लखनऊ, भोपाल, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जोन मे की है।

फिलहाल 11 एजीएम व 60 कर्मचारियों को सस्पेंउ किया गया है, जांच के चलते कर्मचारियो की संख्या ओर बढने वाली है।खुशखबरी! मोदी सरकार ने गेहूं सहित रबी की 6 फसलों पर बढ़ाई MSP, जानें कितना हुआ किसानों को फायदा

यह भी पढ़ें  Train Cancel List: Haryana-Rajasthan Rewari से गुजरने वाली चार ट्रेने आंशिक रद्द, यहां देखें सूची

जानिए अब इनका क्या होगा।
बैंक ने 11 एजीएम समेत 60 से ज्यादा कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन के दौरान उन्हें केवल एक तिहाई वेतन मिलेगा। यदि बैंक उन्हें दोषी पाता है, तो उन्हें दंडात्मक पोस्टिंग मिल सकती है या उनकी नौकरी भी जा सकती है। इतना ही नही अब , अगर दोषी नहीं पाया गया तो बैंक निलंबन अवधि के लिए मुआवजा यानि पूरी सैलरी देनी होगी।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now