Best24News @Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की 122 सीटों पर रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। अब 11 नवंबर को इन सभी सीटों पर मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इसी के साथ ही सुरक्षा को लेकर नेपाल बोर्डर को सील कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील कर दिया गया है और सीमा क्षेत्र में लोगों के आने-जाने पर सख्त रोक लगाई गई है। सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि पर नजर रखी जा सके।Bihar Election 2025
दिलचस्प् हुआ मुकाबला: बिहार में राजनीतिक पारा अब चरम पर है और सभी दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिशों में जुटे हैं। दूसरे चरण का मतदान कई हॉट सीटों पर दिलचस्प मुकाबला लेकर आने वाला है। पहले चरण में पिछले 25 साल का रिकोर्ड तोडा था अब यहा देखते है कितने प्रतिशत मतदान होता है।Bihar Election 2025
अंतिम दिन झोकी ताकत: बता दे बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतिम दिन कैमूर के चैनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जामा खान के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “खुद हटे तो पत्नी को सीएम बना दिया, ये लोग केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं।”Bihar Election 2025
तेजस्वी ने की 16 संभाए: अंतिम दिन महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने रविवार को राज्यभर में 16 जनसभाएं कीं और सरकार पर तीखे हमले बोले। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने किशनगंज और पूर्णिया में रैलियां कीं, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं को संबोधित किया।Bihar Election 2025














