श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट Rewari की बडी पहल: मकर संक्रांति पर करवाएगा शादी, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह देगी आशीर्वाद

Big initiative of Shri Shyam Seva Samiti Trust: Will organize marriage on Makar Sankranti, Health Minister Aarti Singh will give blessings
Big initiative of Shri Shyam Seva Samiti Trust: Will organize marriage on Makar Sankranti, Health Minister Aarti Singh will give blessings

Rewari: खर्चिली शादियो से मुक्ति दिलाने के लिए चलाई गई मुहिम के चलते एक बार बार ​रेवाड़ में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में 14 जनवरी (मकर संक्रांति) परिणय सूत्र कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। इस बार इस कार्यक्रम में विवाह समारोह में 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

 

आरती राव देगी शिरकत: बता दे कि 14 जनवरी (मकर संक्रांति) परिणय सूत्र कार्यक्रम में इस बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव भी शिरकत देगी। इतना नहीं इस मौके समाजसेवी अशोक सोमाणी अध्यक्षता करेंगे।

 

ट्रस्ट करवा चुका है 479 लड़कियों की शादी: श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की एक पहल की हर जगह चर्चा हो रही है। एक सराहनीय पहल के चलते भी तक ट्रस्ट 479 लड़कियों की शादियां करा चुका है।

श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह
श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 22वां सामूहिक विवाह समारोह है। अ इस बार विवाह के लिए 34 जोड़ों ने आवेदन करके विवाह का पंजीकरण कराया था।

पूर्ण रीति रिवाज से विवाह होगा: श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से जांच पड़ताल के बाद 23 आवेदनों को ही मापदंडों पर खरा पाया गया। समिति ने 11 आवेदन रद्द कर दिए हैं। 14 जनवरी मंगलवार यानि मकर संक्रति पर सभी जोड़ों का सनातन परंपरा के अनुसार पूर्ण रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर जिल के कई गणमान्य लोग आशीर्वाद देगें।

जानिए कार्यक्रम का पूरा शेडयूल:

  • 14 जनवरी सुबह 11:15 बजे श्याम बाबा की पूजन से मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत
  • कटला बाजार में बाबा का पूजन समाजसेवी श्यामलाल गोयल करेंगे
  • समाज सेवी योगराज सोनी अजरका वाले ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे।
  • दोपहर 12:30 बजे कटला बाजार से दूल्हा शोभायात्रा निकाली जाएगी।
  • यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी नरेंद्र लुगानी करेंगे।
  • विभिन्न बाजारों में होते हुए हिंदू हाई स्कूल पहुंचेगी
  • हिंदू स्कूल में शाम 5:15 बजे दीप प्रज्ज्वलित
  • 5:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
  • सांय 7:15 बजे वर वधु एक दूसरे को जयमाला पहनाएंगे।
  • 8:15 बजे बाबा का कीर्तन और 8:30 बजे प्रसाद वितरण होगा।
  • 10 बजे सभी जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज से पाणिग्रहण संस्कार
  • रात 11:15 बजे विदाई संपन्न होगी।

 

ये रहेगे मौजूद: बता दे इस मौके पर समाजसेवी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाटोदा, संजय संजय बत्रा, प्रदीप बांबड विशिष्ट अतिथि होंगे। चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले, प्रधान प्रवीण अग्रवाल सातों वाले, उप प्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल अजमेर वाले, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंघल चूरू वाले, ट्रस्टी राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल मौजूद रहेंगे।