Haryana news: शिक्षा विभाग की बडी पहल: अब राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में दिव्यांग करके मुफ्त में पढाई

education model school

Haryana news : शिक्षा का बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार  ने एक बडी पहल शुरू की है। हरियाणा के राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों Government Model Culture Schools   में अध्ययन कर रहे दिव्यांग विद्यार्थियों को अब फीस नहीं ली जाएगी। स्कूलों में विद्यार्थियों को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। Haryana news

पैसों की वजह से दिव्यांग छोड़ देते हैं पढ़ाई Haryana news

शिक्षा विभाग  (education News) अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक विस्तार करने के लिए दिव्यांगों को फ्री शिक्षा देने जा रही है। ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांगों को पैसों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी ना आए। कई केस सामने आए है ​फीस के अभाव में दिव्यांग पढाई छोड देते है। इसी लिए यह निर्णय लिया गया है ताकि कोई पढाई न छोडे

EDUCATION

शिक्षा निदेशालय का कहना है कि छह से 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार है। इसे देखते हुए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों के मुखियाओं को दिव्यांग विद्यार्थियों से फीस नहीं लेने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। Haryana news

Gurugram Lok Sabha : PM Modi ने पहले ही कर दिया था “राव इंद्रजीत सिंह” के लिए इशारा

साथ ही यह भी बताया है कि 6 से 18 साल तक के दिव्यांग  Government Model Culture Schools विद्यार्थियों की मुफ्त शिक्षा देने के आदेश दिए गए हैं। नियमों के मुताबिक दिव्यांग विद्यार्थियों से अब किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।

 

वह अपनी पढ़ाई निरंतर कर सकें। कई बार देखने को मिला है कि पैसों के अभाव की वजह से दिव्यांग पढ़ाई छोड़ देते हैं। ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो इसे लेकर दिव्यांगों से फीस नहीं लेने के निर्देश सरकार की तरफ से दिए गए हैं। इसका पालन उचित रूप से किया जाएगा।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan