मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

टोल फास्टेग के नाम पर किया बडा बदलाव, एनईटीसी से रूकेगा फर्जीवाडा

On: January 31, 2024 11:16 AM
Follow Us:

हरियाणा: टोल बूथों पर अब एक से अधिक फास्टैग यूज (fastag)  करने वाले लोगों का खेल बंद हो गया है। फास्टैग के लिए केवाईसी अनिवार्यता का अंतिम दिन होने के कारण सिस्टम में खराबी से वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। अब एनईटीसी ने एक से अधिक फास्टैग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, जिससे टोल पर होने वाली फर्जीवाड़े पर रोक लग सकेगी।

रोज लगा रहे चूना

बड़ी संख्या में भारी वाहन चालक टोल टैक्स के रूप में कई फास्टैग  (fastag का इस्तेमाल करते हुए टोल के रूप में मोटा चूना लगा चुके हैं। एनएचएआई को एक गाड़ी के कई-कई फास्टैग बनवाकर करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके वाहन मालिकों पर अब शिकंजा कस गया है।Haryana: पुलिस अकादमी मधुबन में नैतिकता सम्मेलन आज, सीएम पुलिस कर्मियो को पढाएंगे नेतिकता का पाढ

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम के तहत अब टोल से गुजरने वाले वाहनों के लिए एक गाड़ी-एक फास्टैग योजना शुरू कर दी गई है, जिससे अब कई फास्टैग बनवाकर माइनस बैलेंस पर भी टोल से निकलना मुमकिन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें  Marriage Certificate: अब एक क्लिक पर मिलगी मैरिज सर्टिफिकेट, जानिए कैसे करे अप्लाई ?

फास्टैग की सुविधा में किया बदलाव

एनएचएआई की ओर से टोल बूथों पर वाहन चालकों की सुविधा के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल  (fastage) कलेक्शन प्रोग्राम के तहत फास्टैग की सुविधा प्रदान की हुई है। फास्टैग लगे वाहनों को टोल टैक्स पर नकद राशि देने के लिए इंतजार करना पड़ता है।

TOLL TAX

फास्टैग सिस्टम से टोल की राशि संबंधित वाहन मालिक के बैंक खाते से कट जाती है। फास्टैग यूज करने वाले वाहन मालिकों को उसमें रिचार्ज सिस्टम से राशि रखनी होती है। फास्टैग रिचार्ज नहीं होने पर भी टोल बूम बैरियर पर वाहन निकल जाते हैं। बाद में फास्टैग रिजार्च करते ही माइनस में गया हुआ बैलेंस सेटल हो जाता है।

कमर्शियल वाहन चालक लगा चुके हैं चूना

एक फास्टैग के माइनस में जाने के बाद दूसरे फास्टैग का इस्तेमाल किया जाता रहा। उसके माइनस में जाने के बाद तीसरे व बाद में अन्य फास्टैग को इस्तेमाल किए जाने का सिलसिला चल रहा था।

यह भी पढ़ें  Surajkund Mela: बिक्री का खेल शुरू, हर आइटम पर 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट

नेशनल हाइवे पर खिलाड़ी बन चुके शातिर दिमाग वाले कमर्शियल व्हीकल चालक टोल बचाने के लिए एक से अधिक फास्टैग का इस्तेमाल करने लगे थे। कई वाहन चालकों ने दस से बीस तक फास्टैग बनवाए हुए थे।Haryana: पुलिस अकादमी मधुबन में नैतिकता सम्मेलन आज, सीएम पुलिस कर्मियो को पढाएंगे नेतिकता का पाढ

कई भारी वाहन चालकों ने थोक के भाव फास्टैग बनवाए हुए थे। भारी वाहनों को टोल टैक्स के रूप में शुल्क भी ज्यादा देना होता है। माइनस में आने के बाद चालक फास्टैग को रद्दी की टोकरी में डाल देते थे। इसके बाद दूसरा फास्टैग इस्तेमाल करने लग जाते थे।

वाहनों पर लाखों रुपए तक बकाया

टोल टैक्स कर्मियों से मिली जनकारी के अनुसार एक ही वाहन के लिए बनवाए गए कई-कई फास्टैग माइनस में चले जाने के कारण इन वाहनों पर एक से डेढ़ लाख रुपए तक की राशि बकाया है। कई चालक वाहन मालिकों से टोल टैक्स का पैसा वसूलने के बावजूद दूसरे फास्टैग से पैसा बचाने में कामयाब होते रहे हैं।खाटू श्याम के भक्तों के खुशखबरी: रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू

यह भी पढ़ें  Flex Fuel Car : पेट्रोल का झंझट खत्म, खेत में उपजाए ईंधन से दौड़ेगी यह कार, नितिन गडकरी ने किया लॉन्च

नए सिस्टम से नहीं होगी गड़बड़ी

टोल प्लाजा प्रबंधक होशियार सिंह ने बताया कि वाहनों के कई-कई फास्टैग बनाकर लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा था। बैंकों की तकनीकी खामियों के कारण माइनस में भी फास्टैग कार्य करते रहे, जिस कारण एनएचएआई को नुकसान उठाना पड़ रहा था। नए सिस्टम से गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो जाएगी।हरियाणा में सरपंचों के घाटोलो की खुलने लगी परते, रेवाड़ी के गांव लोधाना का सरंपच पति लिया रिमांड पर

केवाईसी नहीं होने से हुई चालकों को परेशानी
पहले गाडि़यों के पंजीकरण नंबर, चेचिस नंबर व इंजन इंजन नंबर के आधार पर अलग-अलग फास्टैग बनवाए गए थे, जिनमें से अब एक का ही विकल्प खुला रहेगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now