BREAKING NEWSHARYANA

Haryana ACB की बडी कार्रवाई: अंबाला में रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी गिरफ्तार

Haryana ACB: हरियाणा में ACB टीम को बडी सफलता मिली है। ACB की टीम ने महिला पटवारी को 40000 रिश्वत लेने मामले में गिरफ्तार किया है। पटवारी के गिरफ्तार होते महकमें में अफरा तफरी मच गई है।

बता दे नायब सैनी सरकार के समय एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की ओर से रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों पर नकेल कसने में लगी हुइ है। शिकायत मिलते ही छापेमारी करते हुए रिश्वत लेने वालों को रंगे हाथ पकडवा कर जेल में डाल रही है।

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

अंबाला में बडी कार्रवाई: गुरूवार को Haryana ACB की टीम ने हरियाणा के अंबाला की एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए काबू किया है। क्यों इस पटवारी को लेकर रिश्वत मांगने की बार बार शिकायतें मिल र​ही थी।Haryana ACB

इसी को लेकर गुरूवारर को कार्यवाही करते हुए ACB टीम ने महिला पटवारी को 40000 रिश्वत लेने मामले में गिरफ्तार किया है, हालाकि इस कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी अभी फरार है।

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

इंतकाल चढ़ाने मामले में मांगी थी रिश्वत: शिकायत कर्ता ने बताया उसे अपनी जमीन इंतकाल लेना था महिला पटवारी उससे रिश्वत मांग रही थी।

मानकपुर निवासी साहब सिंह ने शिकायत पर ACB इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने इंतकाल चढ़ाने मामले में महिला पटवारी रीना को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका निजी सहायक शम्मी ₹50000 की रिश्वत मांग रहे है। वह फिलहाल फरार है।

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button