Bhiwadi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिवाड़ी (ABCP Bhiwadi) नगर इकाई द्वारा ग्रेप–4 (GRAP-4) के नियमों में हो रही गंभीर अनियमितताओं एवं प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में आज प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए तिजारा विधायक महंत बालकनाथ का पुतला दहन किया गया।Bhiwadi News
विद्यार्थी परिषद की जिला संयोजक मेघा गुप्ता ने आरोप लगाया कि ग्रेप–4 लागू होने के बावजूद भिवाड़ी में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियाँ खुलेआम संचालित हो रही हैं, भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रभावी रोक नहीं है ,निर्माण कार्य रोक के बावजूद बड़ी संख्या में निर्माण कार्यों का होना तथा नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा। इससे आमजन, छात्र, बुजुर्ग एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्रेप चार की हो रही अनदेखी: प्रदर्शन के दौरान परिषद के नगर मंत्री अनूप यादव ने कहा कि भिवाड़ी पहले ही देश के सर्वाधिक प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्रों में शामिल है, ऐसे में ग्रेप–4 जैसे कड़े नियमों की अनदेखी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संवेदनहीनता को दर्शाती है। विधायक क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं, जिसके विरोध स्वरूप उनका पुतला दहन किया गया।
प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की मांग: परिषद ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से मांग की कि ग्रेप–4 के सभी प्रावधानों को तत्काल प्रभाव से सख्ती से लागू किया जाए, प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी जवाबदेही तय की जाए। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड कार्यालय का घेराव, महंत बालकनाथ का फूंका पुतला: विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाबा मोहन राम कॉलेज इकाई अध्यक्ष विपिन दायमा, इकाई सचिव एकता,कन्या महाविद्यालय इकाई सचिव काजल रावत,चेतन,मिर्ज़ा, रितु,रवि,राजेश व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















