Bhiwadi News: Alwar Bypass पर जलभराव को लेकर राजस्थान सरकार गंभीर नहीं, पलवल सोहना हाइवे भी लगा टूटने

धारूहेडा: भिवाड़ी के अलवर बाइपास (Alwar Bypass)  पर करीब 8 महीनों से हो रहे जल भराव की समस्या Bhiwadi News का समाधान को लेकर राजस्थान सरकार गंभीर नही है। जलभराच के अलवर बाइपास के पास करीब एक किलोमीटर सडक पूर्णतया टूट चुकी है। सडक मे गडढे तथा उनके भरा पानी वाहन चालको के परेशानी बना हुआ है।

HSIIDC Dharuhera: 8 साल से धारूहेड़ा में STP प्लांट कागजों में दफन

by pass

कागजो में कार्रवाई, जिम्मेदार मौन Bhiwadi News

कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने भिवाड़ी जल भराव की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक ली थी ताकि भिवाड़ी में आए दिन सड़कों पर भर रहे पानी से निजात मिल सके। लेकिन आदेश केवल हवाई बन रहे है। भिवाड़ी (Bhiwadi News)  औद्योगिक क्षेत्र में कुल 953 इकाईयों है। 200 से अधिक कंपनिया सीटीपी से नही जुडी है। इन कंपनियो का नियमित पानी आ रहा है। लगातार पानी छोडा जा रहा है, लेकिन इन कंपिनयो पर कार्रवाई नहीं की जा रह है।

pani alwar bypass

एनएचएआई  (NHAI) के पास भेजी शिकायत: नपा उपेचयरमैन (Npa Vice Chairman) अजय जांगडा ने सोहना पलवल हाईवे पर हो रहे जलभराव से परेशान होकर एनएचएआई को शिकायत भेज कर इस जलराव का समाधान करवाने की मांग की है। सरेआम कंपनियो का पानी (Water in NH 919) हाइवे भर रहा है। जिससे न केवल जाम लग रहा है वही सडक भी टूटने लगी है।

EPFO में 42 फीसदी क्‍लेम हो रही रिजेक्‍ट, जानिए क्या है वजह ?

अलवर मेगा को किया वन वे: भिवाडी प्रशासन की ओर से पानी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं जा रही है, वही अलवर को जाने वाले मार्ग पर मिटटी डालकर उसे वन वे कर दिया है, जिससे राहगिर परेशान है। जलभराव से दुकान भी परेशान है।