Bhiwadi नाले को किया जाएगा बंद, दूषित पानी को लेकर Union Minister Rao Inderjit Singh ने दिखाए तेवर

rao inderjit 4

माजरा एम्स के लिए केंद्रीय मंत्री राव इद्रजीत ने धारूहेडा वासियो को दिया न्योता
धारूहेडा: Union Minister Rao Inderjit Singh  ने कहा धारूहेडा में दोबारा से दूषित पानी पहुंच रहा है। बस दो दिन का इंतजार ओर करे ले। 16 फरवरी के बाद दोबारा से इस नाले को बंद कर दिया है। Union Minister Rao Inderjit Singh ने तेवर दिखाते कहा भिवाडी को पानी हमें क्यों झेले ?

Rewari: CM Manohar lal पहुंचेंगे Rewari , AIIMS शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा, 5 हजार जवान तैनात

rao inderjit 4
उन्होंने कहा भिवाडी की गंदे पानी से आज धारूहेउा के सेक्टरो की हालत बदहाल को चुकी है। भिवाडी के कैमिकल युक्त पानी को हम क्यो झेंले। इस पानी से हाईवे की सर्विस लाईन टूट चुकी है। दो बार राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है, इसके बावजूद धडल्ले से पानी छोडा जा रहा है।

Rewari News: MNREGA के नाम श्रमिकों से किया मजाक, PM तक शिकायत कोई सुनवाई नहीं ?

 

rao 1
अलवर बाइपास पर सोहना पलवल मार्ग जोहड बन चुका है। ये राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी है वह कंपनी से निकलने वाले पानी भिवाडी में रखे।

किया स्वागत: Union Minister Rao Inderjit Singh  ने माजरा एम्स पहुंचने का न्योता दिया। इस मौके पर नपा उप प्रधान अजय जांगडा, ब्लॉक समिति के प्रधान दलबीर, किरण अधिवक्ता, राकेश, अनिल यादव, मंगल सिंह, महेन्द्र , रामनिवास, रणधीर सिंह, सरपंच सुमन यादव, अशोक कोसलिया, मनोज सैनी, ईश्वर सैनी , श्री भगवान, अनिल अधिवक्ता ,ईश्वर मुकदम, डॉक्टर अश्विनी जोशी ने धारूहेडा में उनका स्वागत किया।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan