Rewari News: यूपी से पहुंच रही है हरियाणा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां, जानिए कैसे खुला राज

Rewari News: जहां अवैध हथियार तो यूपी से हरियाणा में पहुंच ही रही है, वही अब प्रतिबंधित नशील दवाईयां भी पहुचने लगी है। सीआईए ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां उपलब्ध कराने गिरोह से जुडे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि नशीली दवाईयां बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दे 03 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि बृजेन्द्र कुमार वर्मा निवासी गांव मोहरी खुर्द जिला बहराईच यूपी हाल आबाद मोहल्ला अर्जुन नगर रेवाड़ी नशीली दवाईया बेचने का काम करता है। सीआई ने उसे 3 फरवरी को प्रतिबंधित दवाईयों की 2892 नशे की गोलीया के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
रिमांड पर खुला राज: जब आरोपी बृजेन्द्र कुमार वर्मा को रिमांड पर लिया तो उसने बताया कि ये प्रतिबंधित नशीली दवाईया यूपी के जिला बहराईच के गांव कुडोनी निवासी कामरान असरफ व गांव नोगाईया निवासी अब्दुल हसीब से लेकर आता था।
यूपी में दी दबीश: टीम पुलिस ने शनिवार को यूपी में दबीश दी तथा इस गिरोह में संलिप्त दो और आरोपी कामरान असरफ व अब्दुल हसीब को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी कामरान असरफ के कब्जे से 160 प्रतिबंधित नशे की गोलियां और बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों कोअदालत मे पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान इस गिरोह से जुडे आरोपियों की खुलासा होगा।