BREAKING NEWSDHARUHERAHARYANA
Rewari: आनन्दम आवास सोसायटी में बाबा साहेब किया नमन

आनन्दम आवास सोसायटी में में बाबा साहेब किया नमन
Rewari: बाबा साहेब अंबेडकर सेवा समिति की ओर से आनन्दम आवास सोसायटी में विशाल रक्तदान एव निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। । इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती भी मनाई गई। शिविर में 100 से अधिक लोगो स्वास्थ्य जांच करवाई तथा 60 लोगो ने रक्तदान किया।

इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर सिंह ने बाबा साहेब की प्रेरणा और उनकी शिक्षा के बारे में आमजन का जागरूक किया। बाबा जयंति पर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर पूर्व पार्षद सन्नी यादव, पूर्व सरपंच महेश्वरी जोगेंद्र, पूर्व सरपंच गढी अलावलपुर तेजपाल, बेस्टेक् आरडब्लूए प्रधान मनोज कुमाार, नंबरदार लक्षमण, नरेंद्र, हुकुम, पवन, मोहन, दर्शन, प्रदीप, राहुल भूनेष आदि मोजदू रहे।