Rewari News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव भटसाणा में बाबा किशन दास महाराज का मेला व कुश्ती दंगल 11 अप्रैल को होगा। इस मौके पर 10 अप्रैल की रात को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
मेला कमेटी के प्रधान कृष्ण नंबरदार ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि बावल के विधायक डा कृष्ण कुमार व विशिष्ट अतिथि सतीश बोहरा, इंस्पेक्टर धर्म सिंह यादव, डॉ अभिनव यादव व निरंजन यादव पहुंच रहे है।Rewari News
महंत खजान सिंह ने बताया कि रात को मंदिर परिसर में भजन संध्या होगी तथा दूसर दिन 11 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे मंदिर प्रांगण में हवन किया जाएगा। दोपहर बाद कुश्ती दंगल व मेला भरेगा। सरपंच भूप सिंह ने बताया कि मेले में 11 हजार, 21 हजार व 31000 की कुश्ती करवाई जाएगी। जीतने वाले पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से नगद इनाम दिया जाएगा।

















