सावधान! धारूहेड़ा में बाइक लूट गिरोह सक्रिय, जनिए कैसे दबोचे

bike loot

धारूहेड़ा: कस्बे में बाइक लूट गिरोह सक्रिय है। बदमाश मारपीट कर बाइक छीन ले जाते है। दो दिन पहले धारूहेडा में एक छात्र से पाचं बदमाश बुलेट बाइक छीन ले गए थे। हालाकि पुलिस की सक्रियता से बाइक लूटने वाले चार युवक दबोच लिए है! टीम ने छीनी हुई बाइक बरामद कर ली है।Rewari: धारूहेड़ा पुलिस को मिली बडी सफलता, वारदात के तीन घंटे में ही बाइक लूट गिरोह काबू

बता दे कि शिव नगर का रहने वाला छात्र दिपाशुं बास रोड पर सब्जी लेने आया था। वह वहां अपनी मां का इंततार कर रहा था कि बाइक पर सवार होकर आए युवका ने उसके साथ मारपीट कर बाइक छीन ले गए थे।Sapna Choudhary: चोटी पर गोली मारे…. डांस ने काटा बवाल

हाईवे पर दबाचे: जांच अधिकारी एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव अलावलपुर निवासी प्रसान्त पुत्र हरभजन, गांव निखरी निवासी शंकर पुत्र श्रीराम, संतोष कालोनी धारूहेड़ा निवासी सन्नी उर्फ़ पंजाबी पुत्र मुंशी सिंह व उतराखण्ड के जिला उधमसिंह नगर के गांव नानकमता हाल किरायेदार दयाराम नगर धारूहेड़ा निवासी कृष्ण सिंह पुत्र गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छिन्नी हुई बाइक को बरामद कर लिया है।