सावधान। कहीं आप नकली शराब तो नहीं पी रहे है ?

BW0602DH04 11zon
जब्त की शराब के सैंपल किए पैक

हरियाणा: सावधान ! कहीं आप देशी व अंग्रेजी शराब की जगह कच्ची स्प्रिट से निर्मित नकली शराब तो नहीं पी रहे हैं। अगर ऐसा है तो फिर आपके फेफड़ा, किडनी, लीवर आदि खराब हो सकते हैं। नकली शराब इन्हीं अंगों को अपनी गिरफ्त में लेकर लोगों को मौत की नींद में सुला देती है।

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर Maulana Tauqeer Raza ने दी धमकी

कोसली में दो माह से खपा रहे शराब

कोसली पुलिस ने एक बंद स्कूल में नकली शराब तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोमबीर उर्फ कालिया पुत्र सुरेश निवासी मुरलीपुर जिला रेवाडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 3452 खाली बोतल, 1404 बोतल नकली अग्रेजी शराब, 10425 बोतल के ढक्कन, 2895 गत्ता पेटियां, 118728 लेबल, 115287 होलोग्राम, ढक्कन लगाने की दो मशीन, आई 20 गाड़ी व 154650 रूपये बरामद किए है।

कोसली में बनाई गई नकली शराब को तस्करो ने कोसली व आस पास के शराब के ठेको में बेचा गया है। अब सवाल यह है कि कहीं आप नकली शराब तो नहीं पी रहे है। ये शराब आपके लिए घातक हो सकती है।

हरियाणा में किसानो के 100 करोड को डकारने वाली कौन है मास्टर माइंड अन्नु, जानिए कैसे चढी हत्थे ?

धारूहेडा में भी पकडी थी शराब- कछ माह पहले सीआइए धारूहेडा ने धारूहेडा में नकली शराब बनाने का सामान पकडा था। जब रिमांड पर लिया तो पता चला कि मानेसर मे नकली शराब बनाई गई है। वो शराब हाईवे पर बने शराब के ठेको पर खपाई गई थी। पुलिस ने 500 से ज्यादा पेटी से बेचने से पहले ले ली थी।