मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

NEET UG 2025: नूंह की मौसी और भांजी का कमाल, एक साथ पास की NEET UG 2025 की परीक्षा

On: June 16, 2025 12:49 PM
Follow Us:
Storm with a speed of 104 kmph in Delhi! There will be heavy rain in these districts of Punjab (1)

NEET UG 2025: नूंह जिले में पहली बार सैयद समाज की दो बेटियों ने NEET UG 2025 परीक्षा पास कर कीर्तिमान रच दिया है। खास बात यह है कि दोनों बुआ-भतीजी हैं। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी। दोनों इस परीक्षा के लिए 2 साल से राजस्थान के अलवर में पढ़ाई कर रही थीं।

पिता हरियाणा पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

जानकारी के अनुसार, नूंह पुलिस की सुरक्षा शाखा में कार्यरत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन निवासी कामेंडा की बेटी जैनब हुसैन (21) ने NEET UG 2025 परीक्षा में 720 में से 551 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, उनकी बुआ सादिया पुत्री इसराइल खान निवासी गांव पटखोरी ने 720 में से 537 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों ने एक साथ परीक्षा पास कर समाज का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: अब गांवों में भी उठेगा डोर-टू-डोर कूड़ा, इन लोगों को मिलेगा सफाई का ठेका

सेवानिवृत्त चालक हैं सादिया के पिता

सादिया के पिता स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त चालक हैं। जैनब के पिता जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी भाभी सादिया और बेटी जैनब अलवर में एक साथ पढ़ती थीं। दोनों करीब 2 साल से एक साथ इस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने बताया कि जिले में सैयद समाज की वह पहली बेटी है, जिसने नीट परीक्षा पास की है। बेटियों की सफलता पर पूरे सैयद समाज में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया और घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें  Rewari:सर्व भारतीय ब्राह्मण महासभा ने स्कूल में भेंट किया वाटर कूलर

जानिए कौन हैं बुआ और भतीजी

: जैनब हुसैन की बात करें तो वह सुरक्षा शाखा में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन की बेटी हैं और उन्होंने 720 में से 551 अंक हासिल किए हैं। उनकी बुआ सादिया खान हैं, जिनके पिता का नाम इसराइल खान है और उन्होंने 720 में से 537 अंक हासिल किए हैं। सादिया के पिता हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त ड्राइवर हैं। बुआ और भतीजी की सफलता के बाद जैनब हुसैन के पिता जाकिर हुसैन ने बताया कि सादिया और जैनब दोनों राजस्थान के अलवर में एक साथ पढ़ी थीं और पिछले 2 सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं और आज उन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

यह भी पढ़ें  2 करोड चोरी: घर से चोरी करने वाले दोनों नौकर​ रिमांड पर

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now