मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Aligarh: शादी के दो महीने बाद दूल्‍हा बना ‘बाप’

On: September 14, 2023 8:33 AM
Follow Us:

दिल्ली: शादी के दो महीने बाद एक दुल्हन घर से 53 हजार स्रूपए नकदी व लाखों रूपए जेवर व कपड़े लेकर फरार हो गई। सुबह घर में दुल्हन को न देख ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब पति ने उसके फोन पर कॉल किया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मिली।DMK नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ इन राज्यों में हुई FIR दर्ज, जानिए अब क्या होगा

 

दो बार पहले भी हो चुकी हैं शाद‍ियां
उसके फरार होने के बाद जब उसकी हिस्ट्री जानी तो पति ने नींद उड गईं। उसकी दो शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी 2009 में अमित निवासी गांव दयालपुर बल्लभगढ़ हरियाणा में की। इसमें समझौता के चार लाख रुपए लिए गए। दूसरी शादी शक्ति पुत्र काशीराम निवासी गांव घितोरा थाना खेकड़ा जिला बागपत की थी। इसके एक दो माह बेटी भी है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: मुरथल के पराठे के स्वाद ने बुझाए 3 घरों के चिराग, चौथा लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

 

 

LUTERI DULHAN

थाने पहुंचा मामला
मामला अलीगढ के गांव रवेंद्र सिंह ने थाना में दिए शिकायती पत्र में कहा कि बेटे पुष्पेंद्र की शादी 16 मई को नेहा पुत्री रमेश हाल निवासी गली नंबर एक खजूरी नार्थ ईस्ट दिल्ली, मूल निवासी ग्राम जलालपुर के साथ के हुई थी। रिश्ता राजेश देवी पत्नी महिपाल निवासी भोकरा थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर ने कराया था।NGT की फटकार: कमेटी ने फिर लिए पानी के सेंपल

दुल्हन नकदी-जेवर लेकर फरार
शादी के दो माह बाद 16 जुलाई को दुल्हन घर से आभूषण व 53600 रुपये और कपड़े लेकर फरार हो गई। जब फोन किया तो झूठा दहेज का मुकदमा लगवाने की धमकी देने लगी। जब बिचोले राजेश देवी, विक्रम पुत्र रणवीर उर्फ पाली , रमेश व ममता पत्नी रमेश से पंचायत बुलाकर बात की तो आठ लाख रुपये की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें  Indian railways: त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे की नई योजना, यात्रियों को 90 मिनट पहले ही मिलेगी प्लेटफॉर्म एंट्री

 

पुल‍िस ने दर्ज क‍िया मुकदमा
पुलिस ने परिजन की​ श्किायत पर दुल्हन नेहा, राजेश देवी, राजेश देवी, विक्रम, रणवीर उर्फ पाली, रमेश व ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now