मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rain Alert : हरियाणा समेत इन राज्यों आज भयंकर आंधी बारिश का अलर्ट , देखे IMD अलर्ट

On: May 19, 2025 12:16 PM
Follow Us:
weather

Rain Alert : #मौसम_अपडेट: फिर से आ रहा WD, आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होगी आंधी बारिश की गतिविधियां:

कुछ दिनों से जारी तेज गर्मी के बाद आज दोपहर या शाम बाद से कई इलाकों में तेज गर्मी से राहत मिलेगी। क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है और उसकी वजह से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और साथ लगते पंजाब पर विकसित होगा।

इसके अलावा आज मानसून फिर से आगे बढ़ेगा और श्रीलंका मालदीव के अंदरुनी भागों के साथ-साथ लक्षद्वीप के इलाकों में पहुंच सकता है। बंगाल की खाड़ी के अन्य इलाकों के साथ-साथ आज मानसून संपूर्ण अंडमान और निकोबार दीप समूह के इलाकों और म्यांमार के रास्ते उत्तर पूर्वी भारत की तरफ बढ़ेगा।

आज का मौसम पूर्वानुमान:
आज पंजाब, हरियाणा सहित दिल्ली में तेज गर्मी के बाद दोपहर बाद या शाम के समय तेज धूल भरी आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होंगी। कुछ जगह तेज हवाओ के साथ में तेज बारिश भी होगी खासकर पूर्वी पंजाब और उत्तर हरियाणा के इलाको में।
दक्षिण पश्चिमी पंजाब, दक्षिणी हरियाणा में आज आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। कही कही तेज बारिश भी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद जिले में आज आंधी के बाद में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी।Rain Alert

वहीं नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मैनपुरी, एटा, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर महाराजगंज, देवरिया, बलिया, मऊ, गाज़ीपुर जिले में दोपहर बाद बादलवाही और गरज के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होगी, कुछ जगह तेज बौछारें भी गिर सकती हैं।
आज राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और बारां जिले में दोपहर बाद या शाम को बादलवाही के बीच गरज और आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी। कही कही तेज बौछारें भी संभव है।

यह भी पढ़ें  Haryana Roadways Licence: हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस कैसे बनाएं, देखें पूरी प्रक्रिया

वहीं दक्षिणी पाली, राजसमंद, उदयपुर सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और झालावाड़ जिले में आंधी और मेघगर्जन के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश भी संभव है।
मध्यप्रदेश में आज से फिर मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। राज्य के रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खंडवा, खरगौन, देवास, इंदौर, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, नरसिंहपुर जिले में बादलवाही के बीच तेज गरज चमक और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

नीमच, मंदसौर, राजगढ़, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरोली, रीवा, सतना, पन्ना जिले में बादलवाही के बीच बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी, कुछ जगह तेज बौछारें भी गिर सकती है।
बाकी मध्यप्रदेश के उत्तरी जिलों में मौसम बेहद गर्म और दोपहर बाद आंशिक बादलवाही वाला रहेगा, शाम को कही कही हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

यह भी पढ़ें  NH 48 पर बंंधक बनाकर मोबाइल से भरा कंटेनर लूटने वाला चार दिन रिमांड पर

आगे का मौसम पूर्वानुमान:
कल भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में बरसाती गतिविधियां जारी रहेगी। मगर प्रसार और तीव्रता में बढ़ी कमी आएगी। कल बरसात सीमित इलाकों में देखने को मिलेगी।Rain Alert

21/22 मई को बरसात फिर से बढ़ेगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, यूपी की पूर्वी तराई बेल्ट में कुछ जगह भारी बारिश की भी संभावना है। पंजाब, हरियाणा में तेज गर्मी के साथ साथ बरसाती गतिविधियां अब बिना रुके कई दिन देखने को मिलेगी। इन दोनों राज्यों में हर रोज कही न कही कभी हल्की कभी तेज बरसात होगी लगातार 30 मई तक, बीच में एक/2 दिन का गैप भी लग सकता है लेकिन बरसात जरुर होगी।
उत्तरप्रदेश में 25 मई तक रुक रुककर तराई क्षेत्र और अंदरूनी भागों में गरज, आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। 26 मई से बड़े पैमाने पर राज्य में बरसात का प्रसार बढ़ेगा। उससे पहले भी Local factor + Outer Systemetic Support से कुछ जगह भारी बारिश भी हो चुकी होगी।

राजस्थान की बात करे तो दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग में हर रोज बिखरी हुई हल्की से मध्यम बौछारें बिना रुके जारी रहेगी। वहीं कोटा, जयपुर संभाग में रुक रुककर हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। बीकानेर संभाग के पूर्वी जिलों यानी पंजाब-हरियाणा से लगते जिलों में भी हल्की बारिश और बुंदाबांदी कुछ दिन बनी रहेगी।
मध्यप्रदेश में अगले 3/4 दिन उज्जैन, इंदौर, निमाड़, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश और भोपाल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में हल्की बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी। 24 मई से राज्य में भारी बारिश का दौर शुरू होगा, संपूर्ण मध्यप्रदेश में कही हल्की कही भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है

यह भी पढ़ें  हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं ओपन परीक्षा अक्टूबर से, यहां पढिए नई गाइडलाइन व डेटशीट

28 मई से उत्तर भारत में कई दिनों के बाद नया सक्रीय WD आएगा, जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, सम्पूर्ण राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगह भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। फिलहाल इस सिस्टम पर नजर बनी हुई है बरसात में कमी या बढ़त होने पर नए जानकारी देगे।
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी भी जल्द सक्रिय होगी, जो मॉनसून की बरसात को दक्षिण भारत और उत्तर पूर्वी भारत तक समय से बेहद पहले ले आएगी। इसी के साथ जून के पहले हफ्ते में दोनों समुद्र में 2 सक्रिय Tropical System बनने वाले हैं। अभी इनके तूफान बनने की संभावनाएं कम है लेकिन अगर ये तूफान बनते हैं तो Cat 1st की last limit तक जा सकते हैं।
इन दोनों सिस्टम का असर अरब सागर वाले का गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में होता नजर आ रहा है और बंगाल की खाड़ी वाले सिस्टम का ओडिशा, पश्चिमी बंगाल, झारखंड, बिहार सहित नेपाल और उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में होगा।
इनकी जानकारी भी जल्द ही देगे।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now