Railway News: बीकानेर-मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन का एक ट्रिप आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मध्य रेलवे के पुणे मंडल पर पुणे-मिरज रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के चलते आंबले-शिंदवाने स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते ट्रेन सेवा का एक ट्रिप आंशिक रूप से रद्द रहेगा। डीआरएम त्रिपाठी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
16 जून को बीकानेर से रवाना होने वाली ट्रेन पुणे तक ही जाएगी। डीआरएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 20475 बीकानेर-मिरज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 16 जून को बीकानेर से रवाना होकर जोधपुर होते हुए जाती है, इस बार पुणे तक ही चलेगी। यह आगे मिरज तक संचालित नहीं होगी, यानी यह खंड आंशिक रूप से रद्द रहेगा।Railway News
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से की अपील वापसी में ट्रेन 17 जून को पुणे से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 20476, मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो आमतौर पर मिरज से रवाना होती है, इस बार 17 जून को पुणे स्टेशन से बीकानेर के लिए रवाना होगी। यानी पुणे और मिरज के बीच यह सेवा एक बार के लिए स्थगित रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी टिकट की स्थिति और ट्रेन संचालन की जानकारी जरूर लें।
वेबसाइट से ले सकते हैं अपडेट डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें। उन्होंने कहा कि यह असुविधा कार्य की गति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर और पूछताछ केंद्रों से अपडेट लिया जा सकता है।Railway News

















