हरियाणा: हरियाणा के रेवाड़ी में Air Force soldier को चोरी छिपे दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। पहली पत्नी पुलिस लेकर शादी समारोह में पहुंच गई। पुलिस के पहुचने से अफरा तफरी मच गई। मामला जाकर काफी हंगामा हुआ। इतना ही नहीं दूल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया।
हरियाणा के इस स्टेशन पर रूकेगी Jodhpur-Delhi Sarai Express Train
बता दे गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की 18 फरवरी को शादी होनी थी। गुड़ियानी के ढाणी गांव से बारात आई थी। दूल्हा एयरफोर्स में सिपाही है। रात को धूमधाम से बैंड बाजे के साथ बरात पहुंची। शादी समारोह में जश्न का माहौल बना हुआ था। इसी बीच जिला बागपत यूपी की रहने वाली एक युवती पुलिस लेकर वहां पहुंच ग
मची अफरा तफरी, यूपी से आई पुलिस
यूपी से Air Force soldier की पहली पत्नी जब यूपी पुलिस लेकर समारोह स्थल पहंची। शादी में हुए जमकर बवाल के बाद दोनों पक्षों में खूब गर्मागर्मी हुई थी। आपस में मारपीट भी हुई। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। पूरे क्षेत्र में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
दुल्हे पर लगाया जुर्माना
पहली पत्नी के हंगामे के बाद रात में ही गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने फैसला लिया कि लड़की पक्ष से जो दान-दहेज लिया गया है और शादी में खर्च हुआ है, वह दूल्हा पक्ष देगा। इसके बाद करीब 31 लाख रुपये लौटाने पर दोनों पक्षों में फैसला हुआ।
Farmer Protest: मांगो को लेकर चौथे दोैर की बैठक संपन्न, जानिए कब होगा आंदोलन खत्म
शादी में हंगामा होने की जानकारी मिली थी। लेकिन, फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो जांच की जाएगी। – राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी, थाना कोसली