अयोध्या की रामलला की मूर्ति के बाद अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इस मूर्ति में जान डालेगेंं योगीराज

kuk 2

Best24News, Haryana News: अयोध्या की रामलला की मूर्ति में जान डालने वाले मूर्तिकार योगीराज अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप आकार देंगेे। धर्मनगरी को विशेष पहचान देने वाले और एशिया के सबसे ऊंचे माने जाने वाले ब्रह्मसरोवर के पूर्वी किनारे पर निर्माणाधीन 18 मंजिला ज्ञान मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा।Rewari: धारूहेडा में श्रमिक का Murder , सहकर्मी ही निकला हत्यारा, जानिए क्यों की हत्या ?

इस मूर्ति को भी श्रीराम की मूर्ति की तरह ही नेपाल की गंडक नदी से निकाले गए शालिग्राम पत्थर से ही तैयार किया जाएगा। महाभारत के दौरान अर्जुन से संवाद में श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को दर्शाया जाएगा। जिसमें अर्जुन और चार घोड़ों के साथ रथ भी दिखाई देंगे।KUK

18 मंजिला ज्ञान मंदिर
ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र ट्रस्ट ज्ञान मंदिर के संस्थापक स्वामी चिरंजीवपुरी के अनुसार, 18 मंजिला ज्ञान मंदिर कई तरह से खास होगा। इसमें गीता के 18 अध्याय, 18 अक्षौहिणी सेना, महाभारत के 18 दिनों का युद्ध, पवित्र नदी सरस्वती का स्वरूप भी इस मंदिर में देखने को मिलेगा।

योगीराज करेंगे मंदिर का अवलोकन
मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण का अर्जुन को संदेश देते हुए विराट स्वरूप विराजमान किया जाएगा, जिसके लिए मूर्तिकार अरुण योगीराज से बात हो चुकी है। इसके लिए ट्रस्ट ने योजना तैयार कर ली है।Tiger Location: सरिस्का से निकलने के बाद 250 किलोमीटर चल चुका है Tiger , जानिए अब कहां मिली लोकशन ?

मंदिर का निर्माण् जारी: फिलहाल मंदिर निर्माण चल ही रहा है और 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अरुण योगराज के यहां पहुंचने के बाद ही तय किया जाएगा कि आखिरकार मूर्ति को कितने समय में तैयार कर लिया जाएगा। जल्द ही प्रख्यात शिल्पकार अरुण योगीराज भी मंदिर का अवलोकन करेंगे।