मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हरियाणा के इस जिले के किसान ने AI तकनीक से तैयार ट्रैक्टर से किया कमाल , जानिए कैसे करता है काम

On: June 6, 2025 8:59 PM
Follow Us:
haryana

Haryana:  करनाल के जमालपुर गांव का युवा किसान बीर विर्क जिसने AI यानी (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी से तैयार कराए 3 हाईटेक ट्रैक्टर जो बिना चालक के खेतों में चलते हुए नजर आते हैं। आप भी ट्रैक्टर को बिना किसान के खेतों में टिलर मशीन चलाते देखकर दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे। अमेरिका से लौटा युवा किसान अपने परिवार के साथ खेती बाड़ी करके अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है।Haryana

युवा किसान बीर विर्क ने बताया कि ये तकनीक विदेशों में थी भारत में हमने 2-3 साल लगाकर सारे लाइसेंस और परमिट डील करके इसे भारत में मंगवाकर यहां चला रहे हैं। सैटेलाइट सिग्नल ले रखा है। बस दो-तीन साल की टेस्टिंग थी, अब ये काफी कामयाब है और किसानों को भी इसे इस्तेमाल करना चाहिए बहुत ही फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें  Rewari: Dharuhera के 25 गांव की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

आखिर कैसे करता है काम ?

युवा किसान ने बताया कि ट्रैक्टर किस तरह से खेतों में काम करता है। एक मोटर जीएनएस सिग्नल आईपैड उसको कमान देता है। इस पूजिशन पर चलना है जीरो, जीरो सेंटीमीटर एकोरेसी मैंटेन करता है जिसमें बताता है कि ट्रैक्टर को मुड़ने के लिए कितनी जगह चाहिए और क्या खेतो की बाउंड्री की सेफ्टी है। ट्रैक्टर किसी दूसरे के खेतों में भी नही जाता है। ये सब इसके फायदे हैं और टर्निंग सिग्नल देता है समय की भी काफी बचत होती है डीजल की खपत की कम होती है साधरण किसान भी इसे चला सकता है। क्योंकि किसान को इसका ट्रेनिंग ऑपरेट नहीं करना सिर्फ ट्रैक्टर की रेस को देखना है ट्रैक्टर दबे नहीं हो ट्रैक्टर चलता रहे।Haryana

यह भी पढ़ें  Rewari: कंपनी से पार्ट्स चोर गिरोह का आरोपी एक साल दबोचा

युवा किसान ने बताया कि स्थिति को तैयार करने के लिए लैपटॉप की तरह एक पूरा सामान आता है। 1 घंटे के अंदर यह पूरा इंस्टॉल हो जाता है। आपकी इसकी सारी स्पॉट व्हाट्सएप और वीडियो कॉल पर रहती है। स्वीडन की कंपनी है वहां के टेक्निकल लोग हैं, हमारे यहां पर भी ऐसे लोग हैं जहां से हमेशा इंस्टॉल करते हैं।Haryana

किसान में बताया कि उनका परिवार शुरू से ही खेती-बाड़ी करता है खुद अमेरिका में था 2021 में 10 साल मैंने वहां लगाए थे, मैं भारत आता जाता था अपने परिवार के बीच मैंने पढ़ाई भी वहां पर की अमेरिका में देखा वहां पर खेती में काफी तकनीक इस्तेमाल की जाती है और खेती करना काफी आसान रहता है। एक आदमी हजारों एकड़ की खेती कर लेता है। उसी को देखते हुए जब मैं खेती की शुरुआत यहां पर की पहले भी मैं ट्रैक्टर चलाता था लेकिन जब मैं खेती शुरू की तो इस तकनीक के जरिए ट्रैक्टर चला कर खेती की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें  Haryana Government School Free Books: सरकारी स्कूलों के बच्चों को मार्च में मिलेंगी मुफ्त किताबें

किसान ने बताया कि उनके पास 15 के करीब ट्रैक्टर है 200 एकड़ में वह अपने गांव में खेती करते हैं और 150 एकड़ फार्म उनके पास उत्तरांचल में है जहां पर वह खेती करते हैं ट्रैक्टर के जरिए किस आसानी से खेती कर सकता है समय की भी बचत होती है और डीजल लगता किसानों से भी वो किस ने अपील की की इस तकनीक का इस्तेमाल करें।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now