मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

द्वारका एक्सप्रेसवे को सुरक्षित बनाने के लिए 50 करोड मंजूर, जानिए क्या है योजना

On: November 22, 2025 9:22 PM
Follow Us:
EXPRESS WAY

द्वारका एक्सप्रेसवे को सुरक्षित बनाने और सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये की व्यापक योजना को मंजूरी दे दी है। लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक और आवारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए इस योजना को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा। बता दे कि एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर पशुओं के आने से वाहनों की रफ्तार बाधित होती है इतना ही नहीं दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

दोनो ओर होगी लगेगी रैलिंग’ बता दें सुरक्षा को लेकर एक्सप्रेसवे के दोनों ओर मजबूत बाड़बंदी की जाएगी, ताकि पशु सड़क पर न आ सकें। जहां जोखिम अधिक है, वहां आधुनिक सेंसर और सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे विभाग को तुरंत अलर्ट मिल सकेगा। इसके अलावा पशुओं को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए विशेष टीमें भी बनाई जाएंगी। सड़क के किनारे बने सर्विस लेन और खाली क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग कर, पशुओं के प्रवेश मार्गों को स्थायी रूप से बंद करने का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana: गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज: श्रम मंत्री अनूप धानक

50 करोड की योजना तेयार: एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहनों के लिए यह सुरक्षा व्यवस्था बेहद जरूरी है। नई प्रणाली लागू होने के बाद सड़क पर आने वाले खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। योजना में रात के समय विशेष पेट्रोलिंग, बेहतर लाइटिंग और तकनीकी नियंत्रण उपाय भी शामिल हैं। विभाग का दावा है कि 50 करोड़ की इस परियोजना से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें  Haryana Roadways Licence: हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस कैसे बनाएं, देखें पूरी प्रक्रिया

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now