Breaking News: हरियाणा व राजस्थान के लोगो के लिए बडी खुशी की खबर है। यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे की तरफ से दिल्ली-जैसलमेर मार्ग पर नई जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा शुरू की जा रही। जैसलमेर स्टेशन से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संयुक्त रूप से रवाना किया। इस ट्रेन का इन स्टेशनो पर ठहराव होगा।
ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे: बता दे इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 4 जनरल कोच, 1 पावर कार और 1 गार्ड कोच शामिल हैं। उद्घाटन के बाद नियमित सेवा 1 दिसंबर से शुरू होगी। गाड़ी संख्या 12249 शकूरबस्ती (दिल्ली)-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन जोधपुर से शाम 17:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। Breaking News
रेवाड़ी 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेंगी। वहीं गाड़ी संख्या 12250 जैसलमेर-शकूरबस्ती (दिल्ली) सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 दिसंबर से प्रतिदिन शाम 17:00 बजे जैसलमेर से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। रेवाड़ी 7 बजकर 38 मिनट पर पहुंचेंगी।
स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर को सुबह 11:20 बजे जैसलमेर से रवाना होकर अगले दिन 4:30 बजे शकूरबस्ती (दिल्ली) पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन आशापुरा गोमट, रामदेवरा, फलौदी, मारवाड़ लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। Breaking News
यहां होगा ठहराव: नई सेवा से दिल्ली और राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों के बीच आवागमन आसान होगा। साथ ही पर्यटन, व्यापार और स्थानीय रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। बता दे ये ट्रेन दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलौदी, रामदेवरा और आशापुर गोमट स्टेशन पर निर्धारित ठहराव करेगी। Breaking News

















