Breaking News: श्रीलंका में बॉक्सिंग टूर्नामेंट खेलने गए भारतीय बॉक्सरों और कोच के लिए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के एक ट्वीट ने टेंशन बढ़ा दी हैं। अब ये खिलाड़ी और कोच अब लिखित नोटिस का इंतजार कर रहे हैं। बता दे कि श्रीलंका टूर्नामेंट के बाद वहां जाने वाले खिलाड़ियों को नकद अवॉर्ड नहीं दिए जाने की बात कही गई थी।Breaking News
बता दे कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 12 से 23 मई के बीच एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 19 भारतीय बॉक्सरों का एक दल गया था। जिसमें 17 हरियाणवी के साथ-साथ दिल्ली और राजस्थान से 1-1 बॉक्सर थे।Breaking News
भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के बैनर तले इन बॉक्सरों ने एशियन चैंपियनशिप खेली। 19 में से 17 खिलाड़ियों ने मेडल भी जीते हैं। लेकिन भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन की मान्यता पर प्रतियोगिता के बाद सवाल उठाए गए थे। इसी लिए इस प्रतियोगिता को अवैध घोषित कर दिया गया गया है।
BFI के ट्वीट ने क्या दिय संदेश’ BFI के एक्स हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा है कि जो भारतीय बॉक्सर और कोच श्रीलंका खेलने गए थे, वो टूर्नामेंट अवैध था। इस तरह के अवैध खेलों में जाने वाले सभी खिलाड़ी और कोच को शोकॉज नोटिस दिया जाता है। वे 10 दिन में अपना स्पष्टीकरण BFI के पास दर्ज करवाएं।

















