BPL सूची में फर्जीवाडा: सरकारी नौकरी व पुलिस कर्मियो के नाम सूची में शामिल
हरियाणा: हरियाणा सरकार ने नई बीपीएल सूची जारी करते समय अनेक लंबे चौड़े दावे किए, लेकिन अधिकारियों ने इस कार्य में कितनी लापरवाही बरती इसका जीता जागता उदाहरण आने से विभाग की नींद उड गई है।
बीपीएल सूची में सरकारी नौकरी वाले कर्मचारी, अध्यापक तथा दिल्ली पुलिस के जवानो के भी नाम शामिल है। जिसके चलते वह अपना नाम हटवाने के लिए गुहार लगा रहा है। वहीं दूसरी ओर गरीब विधवा औरतों के नाम बीपीएल सूची से गायब है। ऐसे में अब उनके नाम हटने से उनका राशन बंद हो गया। आने वाले समय उनका जीवन यापन कैसे होगा।
बाबा के दरबार में नतमस्तक हुए Haryana Police के दरोगा, लोग उडा रहे मजाक
क्योंकि इनके परिवार पहचान पत्र में आय लाखों रुपये दर्शाई गई है। जबकि सरकार की ओर से ऐसी महिलाओं को प्रतिमाह केवल ढ़ाई हजार रुपये पेंशन के दिए जा रहे हैं।
इस बीपीएल सूची में सरकार के दावों के विपरीत अनेक खामियां हैं। जिसमें ऐसे भी लोगों के नाम दर्ज हैं जो सरकारी कर्मचारी की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं तथा उनके राशन कार्ड ऑनलाइन बनकर घर पर पहुंच चुके हैं।
EPFO : नए साल पर तोहफा, आगे से बढकर मिलेगी पेंशन, जानिए पूरी डिटेल्स
इस बारे में खंड के बुचावास, झगड़ोली, गुढ़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस सूची को बनाने के लिए जो तरीका अपनाया गया है वह गलत है। सरकार को इस सूची को बनाने के बाद लागू करने से पहले इसका ऑडिट करवाना चाहिए था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी स्कूलों में अध्यापकों ने परिवार पहचान पत्र की आय को वैरीफाई किया है।
जिसमें उन्होंने गरीबों की आय लाखों रुपये दर्ज कर दी तथा जो सरकारी कर्मचारी थे या है उनकी आय कम दिखाई है। इससे लगता है कि इस कार्य में लापरवाही की गई है। जिसके कारण सरकारी नौकरी करने वालों के नाम बीपीएल सूची में आए गए, जबकि गरीब इससे वंचित रह गए हैं।