रेवाड़ी स्टेशन से हरियाणा राजस्थान में दौड़ेंगी दोनों साप्ताहिक ट्रेन, यहां जानिए रूट व टाईम

TRAIN
हरियाणा: दीपावली और छठ पूजा के चलते हरियाणा को त्योहारी सीजन में दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है । यात्रियों की बढती संख्या के चलते रेलवे की तरफ से इंदौर-भिवानी-इंदौर और वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि ये दोनों ट्रेनें रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार त्योहार के सीजन परचलते रेलवे की तरफ से साप्ताहिक ट्रेनों के चलाने के साथ-साथ कुछ ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी भी कुछ दिन पहले ही की गई थी।धारूहेडा से नंदरामपुरबास को जोडने वाली सडक की हालत बदहाल, भाजपा के विकास कार्यो की खुली पोल ट्रेन एक– गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक (9 ट्रिप) वलसाड से प्रत्येक गुरुवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी।REWARI: खरखडा कॉलेज मे महेंदी प्रतियोगिता आयोजित, छात्रा अर्पिता ने बाजी मारी इसका ये रहेगा रूट- इस ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 2. गाड़ी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार को 19.20 बजे रवाना होकर शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शनिवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।धारूहेडा से नंदरामपुरबास को जोडने वाली सडक की हालत बदहाल, भाजपा के विकास कार्यो की खुली पोल इस ट्रेन का ये रहेगा रूट- इस ट्रेन का फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई किशनगढ, फुलेरा, , अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव होगा।