Storm R3 Electric Car , Delhi : हर आदमी की चाहत होती है वह वाहन खरीदे। लेकिन उसे सस्ता भी चाहिएं । भारत में पिछले एक दशक से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी वृद्धि हो रही है। ऐसे मे आदमी की जेब पर भार बढता ही जा रहा है।
मार्केट में इसी के चलते अब कार निर्माता कंपनी अपनी नई सीएनजी कारों को मार्केट में उतार रही है। अगर आप भी सस्ती कार लेना चाहते है तो महज 10 हजार रूपए बतौर टोकन मनी देकर भारत की सबसे सस्ती कार बुक कर सकते हैं।
कार हुई लॉच बुकिंग शुरू
जो पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। इसी वजह से अब लोगों का भी इलेक्ट्रिक कारों (Storm R3 Electric Car )की तरफ रुझान बढ़ने लगा है।
अब लगातार कंपनियों द्वारा अपने नए इलेक्ट्रिक कार के मॉडल्स को बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। अभी इलेक्ट्रिक वाहन आम इंजन वाली कारों की तुलना में महंगे हैं, जिस वजह से ग्राहक इन्हें लेने में आनाकानी करते है। वहीं मुंबई के एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने दावा किया है कि उसने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाई है. साथ ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।
जानिए क्या है कार की कीमत
कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.5 लाख रूपये रखी है। यदि आप भी इस कार को लेने का मन बना रहे हैं तो आप 10 हज़ार रूपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी द्वारा इस कार को तीन वेरिएंट्स में मार्केट में पेश किया गया है ।
तीन मॉडल
इस कार के तीन मॉडल बनाए गए है। यह इलेक्ट्रिक कार बड़े साइज की सनरूफ के साथ आती है और इसे सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। तीन मॉडन होने तथा कम लागत के चतले यह कार बाजार में धूम मचाने वाली है।
जानिए कहां कहा उपलबध है
कारइस कार का नम Storm R3 Electric Car है।
अगर लुक की बात करें तो Storm R3 Electric Car में तीन पहिये हैं, लेकिन थ्री-व्हीलर जैसा लुक नहीं है, इस कार की सबसे खास बात यह है कि दुनिया यह सबसे सस्ती कार है। पहले स्टेज में यह इलेक्ट्रिक कार केवल दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल मुंबई, थाणे, नवी दिल्ली, नई दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के ग्राहक ही इस EV को खरीद सकते हैं।
सुदंदर व आकर्षक
कार के लुक की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार दिखने में बहुत सुंदर है। एक ओर सस्ती, दूसरी ओर आकर्षक के चलते इस कार की डिमांड भी तेजी से बढती जा रही