Saif Ali Khan को बडा झटका, नवाब पटौदी परिवार इतनी करोड रुपए की संपत्ति होगी जब्त

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शत्रु संपत्ति मामले में कोर्ट का स्टे हट गया है। अब नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड रुपए की संपत्ति पर सरकार कब्जा लेगी
SAIF ALI KHAN

Saif Ali Khan:  नबाब पटौदी परिवार की संपति को लेकर कोर्ट का बडा फैसला सामने आया है। इसी को लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शत्रु संपत्ति मामले में कोर्ट का स्टे हट गया है। इसी के साथ ही नवाब पटौदी परिवार परवार यानि Saif Ali Khan की 1500 करोड रुपए की संपत्ति पर सरकार के कब्जे को हरी झंडी मिल गई हैं

 

बता दे कि फिलहाल करोड़ों की संपत्ति सैफ अली खान उनकी मां, बहन और रिश्तेदारों के नाम पर हैं। पटौदी परिवार करोडो की संपत्ति व 100 एकड से ज्यादा जमीन है। बता दे कि फिलहाल सैफ अली खान का परिवार 80 फीसदी संपत्ति दूसरे लोगों को बेच चुका है। Saif Ali Khan

कोर्ट से सटे हटते ही अब भोपाल में नवाब मंसूर अली खां पटौदी और उनके परिवार की करीब 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति पर अब सरकार कब्जे का फैसला साफ हो गया है।

 

Punjab and Haryana High Court

कोर्ट ने सुनाया ये फैसला: बता दे कि जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने सैफ अली परिवार को 30 दिन में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष पक्ष रखने को कहा था। लेकिन 20 जनवरी के साथ ही अब ये अवधी समाप्त हो चुकी है, लेकिन परिवार की ओर से फिलहाल कोई दावा नहीं किया गया है।

जानिए पटौदी परिवार का इतिहास: भोपाल में पटौदी परिवार की काफी संपत्तियां है। . यह संपत्तियां अभिनेता सैफ अली खान के परिवार से जुड़ी हुई है। भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान थी जिनकी तीन बेटियां थीं। इनमें से सबसे बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान 1950 में पाकिस्तान चली गई थीं।

जबकि उनकी दूसरी बेटी साजिदा सुल्ताना भारत में ही रही और यहां नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी से शादी की थी। साजिदा सुल्ताना के पोते सैफ अली खान हैं। ऐसे में सैफ अली खान को विरासत में इन संपत्तियों का एक हिस्सा मिला हैं जिस पर केस चल रहा है।