Boiler Blast in Haryana : Life Long Dharuhera फैक्ट्री में Boiler फटा, पुलिस जांच पर टिकी निगाहे, अभिभावक नहीं आ रहे सामने.Video

life long dhr
देर रात एसपी शशांक पहुंचे कंपनी, हादसे को लेकर प्रबंधन से की बात Boiler Blast in Haryana: कंपनियों के स्पेयर पार्टस बनाने वाली ऑटो पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला सीएम के पास पहुंच गय है।  मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसके लिए जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि जांच निश्चित समयावधि में पूरी कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाए। बता दे कि औद्योगिक कस्बा स्थित लाइफ लॉग कंपनी में शनिवार को बी शिफ्ट में कार्य जारी था। अचानक शाम को  फैक्ट्री में पोन सात बजे बॉयलर फट गया। एक दम से अंधेरा हो गया। कर्मचारी चिल्लाने लगे। ब्लास्ट के चलते 40 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए।  अपैक्स अस्पताल के संचालक डा रवि कुमार ने बताया कि उसके पास 6 कर्मचारी भर्ती हुए थे HPSC: नायब सैनी सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां, लाखों में है सैलरी,जानिए ऐसे करें आवेदन रात को सभी को रैफर कर दिया गया है।  बता दे कि कंपनी की ओर से मेडिकल सुविधा देने के लाइफ लॉग कपंनी की ओर से धारूहेडा में वर्मा अस्पताल को हायर किया हुआ है। शनिवार को हुए हादसे के बाद काफी मरीजो को यहीं पर भर्ती करवाया गया था। लेकिन छोटा अस्पताल व घायल ज्यादा होने से अफरा तफरी मच गई। life long 2 19 कर्मचारियो को किया रैफर: कंपनीं में 40 से अधिक कर्मचारियों का झुलसने का अनुमान है। रेवाडी ट्रामा सेंटर से शनिवार को 19 कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई ट्रासंफर कर दिया गया है। हांलाकि अभी तक दो की हालत की हालत को छोडकर बाकी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जिनमें मनोज, अमरजीत, विजय, मुकेश, शालू, विकास, संतोष, रतिलाल, अरविदं, सुरज, रामू, दयाशंकर, अजय, दिवेश आदि शामिल है। Haryana News: राम भरासे है धारूहेड़ा में स्वास्थ्य सेवा, ईलाज के लिए तडफते रहे घायल subhash ranaकंपनी में तीन शिफ्टों उत्पादन होता है। सभी एसओपी मैनटेन है। हादसा कैसे हुआ, समझ में नही आ रहा है। जांच करवाई जा रही है ताकि आगे कार्य सुरक्षित तरीके हो सके। फिलहाल काम बंद है। सुभाष राणा, महाप्रबधंक, लॉग लाईफ कंपनी धारूहेड़ा