10 अप्रैल को दिल्ली के जंतर- मंतर पर होगा धरना- प्रदर्शन
हरियाणा: हरियाणा में E टेंडरिंग प्रणाली को लेकर प्रदेश भर से सरपंचों का विरोध झेल रही हरियाणा सरकार की फिर से मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। न तो सरकार झुक रही है, वही न ही सरपंच झुकने को तैयार है।Election News Haryana: ढाई वर्ष से मानेसर नगर निगम के चुनाव का इंतजार
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारी झज्जर आए थे। वहां जिले की सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बैठक भी की। यहां उन्होंने ब्लॉक प्रधानों के साथ 10 अप्रैल को दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना- प्रदर्शन की रणनीति तैयार करने की रणनीति तैयार की है।
गांवो के बाहर लगेंगे नो एट्री बोर्ड: सरपंचों ने किसान आंदोलन की तर्ज पर E टेंडरिंग प्रणाली के विरोध अभियान को तेज किया जाना है। मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार के नेताओं के बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरपंच एसोसिएशन ने पूरे हरियाणा के गांवों की सीमा पर इन नेताओं के बहिष्कार के बोर्ड लगाने की तैयार की जा रही है।
गांवो मे होगा विरोध: पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैन ने कहा कि सरकार के खिलाफ कड़े फैसले लेने का समय आ गया है। सरकार की मनमारी दमनकारी निति को किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा।
Haryana News: महेंद्रगढ में ओलावृष्टि के कहर ने तोडा 100 साल का रिकोर्ड
बार बाार स गत दिनों इसराना में हुई बैठक में ही फैसला लिया गया था कि प्रदेश के हर गांव में सत्ताधारी नेताओं के विरोध में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.
प्रदेश सरकार पंचायती राज एक्ट को पूरी तरह से खत्म करने की साज़िश रच रही है लेकिन हम सरकार के मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे।
हरियाणा के सीएम, मंत्री, सांसद और सत्ताधारी दलों के विधायकों के हर कार्यक्रम में पहुंच कर विरोध किए जाने का भी फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार हरियाणा में पंचायती राज एक्ट को पूर्ण रूप से लागू नहीं करती है।