रक्तदान से रक्तचाप रहता है सामान्य: मनोज गोयल

IMG 20231015 WA0264
धारूहेड़ा: भगवान श्री अग्रसेन जी के 5177 वें जन्मदिवस पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के महा रक्तदान अभियान के तहत अग्रवाल समाज ट्रस्ट धारूहेडा एवम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई की ओर से सेंट्रल मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 19 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया ।अग्निवीर फौजी को शहीद का दर्जा क्यों नहीं , जानिए Army ने क्या दिया जबाव सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज गोयल गुडियानिया ने कहा कि रक्तदान से किसी की भी जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से बढ़कर मानव की कोई सेवा नही । रक्तदान से रक्तदाता निरोगी रहता है ।   हमारे समाज में एक भ्रांति फैली हुई है कि खून देने से शरीर में कमजोरी आती है, ऐसा कुछ नहीं है,बल्कि खून देने के बाद से ही शरीर में दोबारा खून बनना शुरू हो जाता है। Earthquake in NCR : भूकंप के झटके, फिर हिली धरती, जानिए क्यों आते है Earthquake? संयोजक संजय अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओ को आभार जताया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर के प्रवीण अग्रवाल , एमपी गोयल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मंगल अग्रवाल, नितिन कुमार, रोहित आदि मौजूद रहे।