Rewari Crime: नाके लगाकर चलाया अभियान, 292 वाहनो के किए चालान

POLICE

रेवाडी: रेवाडी पुलिस ने प्रमुख मार्गों और चौराहों पर नाके लगाकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की गहनता से जांच की गई तथा 292 वाहनों के चालान किए गए।

एसपी ने बताया कि समय-समय पर वाहनों की जांच करना जरूरी होता है। इससे आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलती है। जांच अभियान के दौरान बिना कागज के और चोरी किए गए वाहन भी पकड़ में आ जाते हैं। एसपी के निर्देशानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू किया गया चेकिंग अभियान शाम को 5 बजे तक चला। इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों और चौकियों के एरिया में वाहनों की चेकिंग की गई।

 

शहर में नाईवाली चौक, झज्जर चुंगी, पायलट चौक, धारूहेड़ा चुंगी और दिल्ली रोड पर वाहनों की जांच के लिए नाके लगाए गए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की जांच की गई। जिन वाहन चालकों के पास कागज पूरे नहीं थे, उनके चालान काटे गए। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर भी पुलिस की नजर रही।