अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में खंड रेवाड़ी के अंतर्गत सभी विद्यालयों की खंड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भाषण, संवाद, श्लोकोच्चारण, निबंध, चित्रकारी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में 111 विद्यार्थियों ने भाग लिया। International Geeta Mahotsav 2025
कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा के नेतृत्व और प्राचार्या डॉ नम्रता सचदेवा के संयोजन में किया गया। समापन सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कम जिला परियोजना समन्वयक राजेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता है। International Geeta Mahotsav 2025

कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने किया और सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और शिक्षक प्रभारियों को बधाई दी और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। International Geeta Mahotsav 2025
इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों सविता यादव,राजपाल यादव,सरोज यादव,राजेश कुमारी,रिशु,सरोज बाला,शालू,रीना यादव,शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

















