Blast in Rewari: 17 दिन बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं, पुलिस जांच पर उठे सवाल ?

Blast in Rewari: 17 दिन बाद ही गिरफ्तारी क्यों नहीं, पुलिस जांच पर उठे सवाल ?
Blast in Rewari: 17 दिन बाद ही गिरफ्तारी क्यों नहीं, पुलिस जांच पर उठे सवाल ?
प्रशासन की मिली भगत के चलते नहीं की जा रही गिरफ्तारी Blast in Rewari: यहां की लाईफ लॉग कंपनी में डस्ट कलेक्टर से झुलसे 16 श्रमिको की मोत हो चुकी है। सबसे अहम बात यह है कि हादसे के 17 दिन बाद ही न तो ठेकेदार तथा न ही मालिक की गिरफ्तारी हो पाई है। हादसे में झुलसे हुए श्रमिको की ओर से पुलिस जांच पर सवाल उठाए जा रहे है। जांच रिपोर्ट को खाना पूर्ति : शुरूआत में एसआईटी की ओर से कहा गया था सुरक्षा नियमो की अनदेशी के चलते तथा नियमित डस्ट कलेक्टर की सफाई नही होने के चलते हादसा हुआ है। हादसे के लिए प्रबंधक को ही जिम्मेदार ठहराया गया। लेकिन राजनेतिक दबाब के चलते मामलो को फिर से उलझा दिया है। टैक्नीकल रिपोर्ट लेने को लेकर अब फिर से मामला ठंडे बस्ते मे डाल दिया है। 17 दिन बाद गिरफ्तारी नहीं होने पर अब पुलिस की जांच व कारवाई को लेकर सवाल उठने लगे गई है। BLAST REWARI क्या है नियम: कंपनी की सैफ्टी पोलिसी के चलते जो प्रथम जिम्मेदार होता है, उसी पर हादसो को लेकर कार्रवाई करने का प्रावधान है। फिलहाल कंपनी के कागजातो के अनुसार फरीदाबाद के रहने वाले विजय कुमार लाईफ लॉग कपनी के सीइओ है। इस कपंनी के धारूहेडा, हरिद्वार व गुजरात मे प्लांट है। जिस प्लांट में हादसा हुआ है, वहा पर सारी मेनपावर ठेकेदार की थी तथा शिवम ठेकेदार के अधीन कार्यरत है।   बता दे 16 मार्च को लाइफ लॉग कंपनी डस्ट कलैक्टर बलास्ट हो गया था। उस दिन 39 श्रमिक झुलसे गए थे। झुलसे हुए श्रमिको को रेवाडी, धारूहेडा भर्ती करवाया गया था। हालात गंभीर के चलते 23 श्रमिको 16 मार्च को रोहतक रैफर किया गया था। वहीं चार श्रमिको को दिल्ली सफरदंग रैफर किया गया था। दिल्ली में तीन तथा रोहतक में 13 श्रमिको की मोत हो चुकी है। फिलहाल तीन अस्पतालो में 9 श्रमिक अभी भी उपचाराधीन है। जबकि 14 की छुट्टी हो चुकी है।  

हादसो पर एक नजर

दिनांक  मौत          दिनांक    मौत 16 मार्च 0 17 माच 0                24 मार्च 01 18 मार्च 01             25 मार्च 00 19 मार्च 04             26 मार्च 0 20 मार्च 01              27 मार्च 0 21 मार्च 01               28 मार्च 01 22 मार्च 03              31 मार्च 01 23 मार्च 03   मरने वालों में यूपी-बिहार के इस हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग यूपी और बिहार के रहने वाले हैं। जिनमें बहराइच निवासी दिनेश (20), सिखरोना निवासी घनश्याम (25), गोंडा निवासी मनोज कुमार (25), अयोध्या निवासी अमरजीत (35), देवानंद (22), मैनपुरी निवासी अजय (32), बहराइच निवासी विजय (37), गोरखपुर निवासी रामू (27), फैजाबाद निवासी राजेश (38), पंकज (35), बिहार निवासी सल्लू (22), नॉर्थ ईस्ट के सबोली में नंदनगरी मंडोली निवासी दयाशंकर (42), बहराइच निवासी नीरज (26), बिहार के मुज्फ्फरफुर निवासी सूरज मोहन (30), बिहार निवासी कन्हैया (24) और यूपी के कासगंज निवासी मुकेश (20) की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट का इंतजार: थाना प्रभारी ने बताया कि एसआईटी के साथ एफएसएल की ओर से टैक्ननीकल रिपोर्ट आनी बाकी है। जांच में जो भी दोषी होनी उन पर कार्यवाही होगी। जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा।