Blast in Rewari: धारूहेड़ा की लाईफ लॉग कंपनी में डस्ट कलेक्टर से झुलसे 16 श्रमिको की मोत हो चुकी है। 8 दिन से कोई हताहत नहीं है। फिलहाल झुलसे हुए 9 श्रमिको को उपचार जारी है। अस्पताल में भर्ती हुए मरीजो के परिजनो की सांसे अटकी हुई है।
बता दे 16 मार्च को (life Long Blast) लाइफ लॉग कंपनी डस्ट कलैक्टर बलास्ट हो गया था। उस दिन 39 श्रमिक झुलसे गए थे। झुलसे हुए श्रमिको को रेवाडी, धारूहेडा भर्ती करवाया गया था। हालात गंभीर के चलते 23 श्रमिको 16 मार्च को रोहतक रैफर किया गया था।
वहीं चार श्रमिको को दिल्ली सफरदंग रैफर किया गया था। दिल्ली में तीन तथा रोहतक (Rohtak) में 13 श्रमिको की मोत हो चुकी है। फिलहाल तीन अस्पतालो में 9 श्रमिक अभी भी उपचाराधीन है। जबकि 16 की छुट्टी हो चुकी है।
मधुवन रिपोर्ट पर टिकी निगाहें: पुलिस का कहना है मधुवन से जो रिपोर्ट आएगी उसकी मे सारा मामला साफ होगा कि दोषी कौन है। 27 मार्च को मुधवन से आई एफएसएस टीम ने कंपनी का निरीक्षण किया गया था। अभी तक एफएसएल की रिर्पोट नही आई है।
रिपोर्ट का इंतजार: थाना प्रभारी ने बताया कि एसआईटी के साथ एफएसएल की ओर से टैक्ननीकल रिपोर्ट आनी बाकी है। जांच में जो भी दोषी होनी उन पर कार्यवाही होगी। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा।
===========