Blast in Rewari: यहां की लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर का डस्ट कलक्टर से झुलसे 39 श्रमिको में 14 श्रमिको की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल रोहतक में छह , रेवाडी में तीन तथा दिल्ली में एक श्रमिक उपचाराधीन है। जबकि 15 श्रमिकों की छुट्टी हो चुकी है।
बता दे कि धारूहेड़ा स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग कंपनी में 16 मार्च की शाम को डस्ट कलक्टर फटने से 39 श्रमिक घायल हो गए थे। रेवाडी से 23 श्रमिको को रोहतक रैफर किया था।
वहां रोहतक से 4 श्रमिको को दिल्ली भेज दिया था। दिल्ली के दो तथा रोहतक 12 श्रमिको की मोत हो चुकी है। फिलहाल तीन अस्पतालो में 10 श्रमिक अभी भी उपचाराधीन है।
तीन दिन से राहत: रविवार 24 मार्च को यूपी बहराईज जिले की तहसील रूपाहीडा के गावं गोकलपुर के रहने वाले नीरज 20 ने दम तोड दिया है। इसी के साथ मृतकों की संख्या 14 हो गई है। फिलहाल तीन दिन से कोई केजुवल्टी नहीं हुई है। उपराधीन श्रमिकों के परिजनो की सांसे अटकी हुई है।
फिलहाल कार्य शुरू: कंपनी की ओर से मृतको का कुल् 30 लाख दिए जा रहे है। हादसे के तीन बाद कार्य शुरू कर दिया गया था। मृतको के आश्रितो को 15 हजार रूपए पेंशन भी दी जाएगी।
सुभाष राणा, महाप्रबंधक, लाइफ लॉग कंपनी धारूहेड़ा
गेंबा पर की जा रही जांच: फिलहाल ठेकेदार व कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। जांच की जा रही है इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। उसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी। अभी तक 14 श्रमिको की मौत हो गई है। जगदीश चंद, थाना प्रभारी धारूहेड़ा