भाजपा नेता ने दिया अल्टीमेटम, पहली लिस्ट नेताओं के लिए गले की बनी फास
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जल्द ही सामने आने वाली है। लेकिन पहली लिस्ट में घोषित किए गए प्रत्याशियों को लेकर भारी विवाद हो रहा है। तिजारा में बाबा बालकदास को पूर्व विधायक मामनचंद विरोध कर रहे है, वहीं फतेहपुर शेखावाटी विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता मधुसुधन ने अल्टीमेटम ही दे दिया है।खुशखबरी: अब मनोहर सरकार खरीदेगी पराली, इन जिलों मे बनाए जांएगे खरीद सेंटर
बता कि राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने है। भाजपा की ओर 41 प्रत्याशियो के नामो की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन कई जगह टिकट को लेकर धमासान हो गया है।
मुधसुधन ने दिया अल्टीमेटम
राजस्थान की फतेहपुर शेखावाटी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जिसे अपना प्रत्याशी बनाया है उसका विरोध हो रहा है। श्रवण चौधरी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया गया है। ऐसे मे भाजप नेता ने अपनी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक भाजपा का अल्टीमेटम दे दिया है। ऐसेे में भाजपा को बगावत महंगी पड सकती है।
तिजारा मे पूर्व विधायक ने उतरे मैदान में
तिजारा से पूर्व विधायक maman Yadav भी बाबा बालकदास का विरोध कर रहे है। अगर विरोध ज्यादा बढ गया तो यह सीट भाजपा के लिए पिछली साल की तरह गवानी पड सकती है।