HARYANA NEWS: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि खासकर अंत्योदय की भावना से गरीब जनता जो जरूरतमंद है पिछड़े हुए को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के जो कार्यकर्ता है हमारी बात को विचारधारा को जनता के बीच लेकर जाते हैं।Rewari crime: एक रात में 29 नशेड़ी काबू
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 1994 में पार्टी का संगठन मंत्री बना था उस शक्ति बहुत सामान्य थी। हमारा बहुत बड़ा अनुभव नहीं था। हमने धीरे-धीरे आगे बढ़ाया शक्ति केंद्रों की जो आज रचना दिखाई दे रही है उस समय शुरु कि उसकी कमेटियां बनाई और आज पन्ना प्रमुख तक हम लोग पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यलय में पार्टी का झंडा फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ने कहा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा बनी है।
इस पार्टी ने जो सफर तय किया है एक समय था 1994 में मात्र 2 लोकसभा के एमपी थे उसके बाद पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में भी और कई राज्यों में बीजेपी की बनी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी योजनाओं नीतियों विचारों को जनता तक पहुंचा रहे हैं।
जनता की जो कठिनाइयां हैं वह उन्हें ज्यादा पता होता है हमने अधिकारियों को कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं जो समस्याएं लोगों कि बताए उसको सॉल्व करें। अधिकारियों को कहा है अगर कोई इस प्रकार से नहीं करेगा तो उनके खिलाफ भी जरूर विचार कर लेंगे।BJP की स्थापना दिवस धारूहेडा में किया ध्वजारोहण
टेक्नोलॉजी को बनाओ आधार: एक समय था जब हमारे कार्यकर्ता सहायक स्कूटरों पर चलते थे बसों में चलते थे मैं भी शुरुआत में बसों पर ही चलता था उसके बाद मोटरसाइकिल मिली जो कार्यकर्ताओं के साथ भी शेयरिंग पर खरीदी थी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 15 दिन वह चलाते थे 15 दिन मैं पार्टी का काम करने के लिए जाता था। आज हम टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे है, आज भी प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम को जनता तक पहुंचना ही चाहिए।
सीएम मनोहर लाल ने चौधरी देवी लाल जी की भी आज पुण्यतिथि है उनको भी नमन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं विशेष तौर पर कार्यकर्ताओं को लेकर भी कार्यक्रम रखे जाते है।
हनुमान जयंती की बधाई:मुख्यमंत्री ने कहा आज हनुमान जयंती है हरियाणा की जनता को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। जो विचारधारा हम लेकर चल रहे हैं हनुमान जी की भी उसी प्रकार से दृष्टि रहती है जैसे दुष्टों का नाश करने में हनुमान जी का नाम आता है। हम भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हम काम कर रहे हैं हम भी उसी काम में लगे हैं जिसमें हनुमान जी लगे थे इसलिए हनुमान जी की जयंती की बहुत-बहुत बधाई।