Rewari AIIMS को लेकर भाजपा की फिर खुली पोल, टेंडर रद्द ?

AIIMS
बीजेपी की सरकार माजरा एम्स पर क्यों हुई फेल: चिरंजीव राव हरियाणा: हरियाणा के रेवाडी जिले के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स को लेकर भाजपा सरकार हर दिन नए नए झूठ के प्रोपकंडे तैयार कर रही है। लंबे सघर्ष के बाद उम्मीद जगी दी नंबवर में कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन एम्स का टेंडर रद्द होने पर भाजपा की पोल सामने आ गई है।चीन से पदक लेकर लोटी पूजा यादव धारूहेड़ा में किया स्वागत AIIMS दक्षिण हरियाणा के लोगों को एम्स का सपना दिखाने वाली बीजेपी का एक और झूठ सामने आ गया है। बावल के माजरा गांव में बनने वाले एम्स का टेंडर रद्द हो गया है। जिसके चलते लोगों को अब और इंतजार करना पड़ेगा कि कब तक एम्स बनेगा। वहीं, 33 दिन से धरने पर बैठे एम्स संघर्ष समिति का मानना है कि टेंडर कैंसिल करने में कोई प्रशासनिक कारण नहीं है बल्कि चुनावी कारण है।Good News: हरियाणा के यमुनानगर में लगेगा 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट एम्स के बनाने वाली कंपनियों की तकनीकी खामियों और किए गए मापदंडों पर खरा ना उतरने के चलते टेंडर रद्द किए गए हैं। नए सिरे से और नई प्रक्रिया के तहत ही टेंडर शुरू किए जाएंगे। रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने कहा है कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे कर कर लोगों को गुमराह करती है।AIIMS वर्ष 2015 में एम्स की घोषणा की गई थी और 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी शिलान्यास का पत्थर तक नहीं रखा गया है। जबकि किसान भाइयों ने सवेच्छा से जमीन भी दे दी है। उसके बावजूद भी भाजपा सरकार जनता को बरगला रही है।REWARI- GURUGRAM मे 24 एकड़ में बनी कालोनियों पर चला बुलडोजर, एक साल से हो रही थी विकसित विधायक चिरंजीव राव ने कहा भाजपा सरकार जानबूझकर एम्स नहीं बनवाना चाह रही है। कभी कुछ तो कभी कुछ बहाना लगाकर भाजपा एम्स को लटका रही है। अब टेंडर को कैंसिल कर दिया गया है, सरकार द्वारा पहले ही कंपनी को अच्छे से क्यों नहीं जाँचा गया। हमारे दक्षिणी हरियाणा के लोग कितने परेशान हैं फिर भी इतने बड़े मामले को सरकार हल्के में ले रही है। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार एम्स को नहीं बनवाना चाह रही है। लेकिन दक्षिणी हरियाणा के लोगों को हम विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एम्स का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।