छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। यह दर्दनाक दुर्घटना लाल खदान स्टेशन के पास हुई, जहां रायगढ़ से आ रही पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। Bilaspur train accident
बता दें हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। कई लोगों के अभी भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। Bilaspur train accident
बिलासपुर कलेक्टर ने बताया कि दो यात्री और ट्रेन का लोको पायलट केबिन में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। शाम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलवे की टीमें मौके पर जुटी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी: रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं — बिलासपुर स्टेशन के लिए 7777857335 और 786995330 पर यात्री जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। Bilaspur train accident
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर से घटना की जानकारी ली और राहत कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से मौके की स्थिति का जायजा भी लिया। इस हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

















