रेवाड़ी से की थी बाइक चोरी, तीन साल बाद गुरूग्राम में दबोचा
रेवाडी: रेवाड़ी पुलिस ने चोरी के मामले में एक बडी सफलता मिली है। बाइक चोरी करके करीब तीन से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गुरूग्राम से काबू किया है। आरोपित की पहचान चूरू की तहसील सरदार शहर के थाना भवानीपुरा के गांव बुकलसर के रहने वाले भानी उर्फ भवानी के रूप में हुई है।हरियाणा में 50 हजार अध्यापकों के तबादले अटके , जानिए क्यों ?
पुलिस के अनुसार बालियर खुर्द के रहने वाले महेंंद्र की 16 जुलाई 2020 को रेवाडी से बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले को लेकर माडन टाउन पुलिस ने बाइक चोरी को मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने बाइक चोरी की सीसीटीवी फुटेज के आधर पर तीन साल बाद गुरूग्राम से चोरी की बाइक सहित आरोपित भवानी को काबू किया है। Haryana News: जहरीली हुई हरियाणा की हवा, हिसार देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, दिवाली से पहले ये हालत तो बाद में क्या होगा
पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। जांच अधिकारी एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित ने बाइक का हुलिया ही बदल दिया था ताकि पहचान में नहीं आए। पुलिस ने आरोपित से चोरी हुई बाइक बरामद कर ली है।