Haryana: Haryana: PPP मे त्रुटि ठीक कराने के लिए नहीं काटने पडेगे निगम के चक्कर, यहां दे सूचना

DHBVN

हरियाणा:अक्सर पीपीपी में हुई त्रुटि ठीक कराने के लिए लोगो का विदुयत निगम कार्यालय के चक्कर काटने पडते है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बिजली बिलों से जुड़े परिवार पहचान-पत्र से संबंधित त्रुटियों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है।रेवाड़ी में नीमराणा के CEO महेश कुमार के घर दिनदहाडे 6.75 लाख की लूट

निमग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9992111862 जारी किया गया है। जहां पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत प्राप्त होने के पश्चात महज 72 घंटे में समाधान करके उपभोक्ताओं को कॉल करके इसका जवाब दिया जाएगा।

PPP

निगम के अधीक्षक अभियंता मनोज यादव ने बताया कि निगम की तरफ से सरकार के निर्देशानुसार सभी उपभोक्ताओं के पीपीपी नंबर पंजीकृत किए गए हैं। काफी लोगो की इस बाबत शिकायते मिल रही है। लोगो की सुविधा के लिए निमग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9992111862 जारी किया गया हैDharuhera: दूषित पानी को लेकर सेक्टर चार RWA की बैठक 9 को

इस हेल्पलाइन नंबर के अलावा निगम के सब डिवीजन कार्यालय में भी शिकायत दे सकते हैं। इसके लिए सभी सब डिवीजन कार्यालयों में शिकायत लेने और उनकी समस्या के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।