Haryana: मोनू मानेसर को लेकर बडी खबर, अब ये पुलिस लेगी रिमांड पर
गुरुग्राम: गोरक्षक को लेकर सुर्खियों में रहे मोनू मानेसर के दिन अब लद चुके है। राजस्थान पुलिस की ओर से रिमांड पर लेने के बाद अब हरियाणा पुलिस उसे रिमांड पर लेने जा रही है। इसके लिए अदालत से आदेश भी मिल चुके है।हरियाणा को रेलवे का तोहफा, अब हैदराबाद से सीधा कनेक्ट होगा हिसार
बता दे कि बजरंग दल का कार्यकर्ता मोनू मानेसर फिलहाल नासिर और जुनैद के अपहरण एवं हत्या के सिलसिले में अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद है। इन दोनों व्यक्तियों के शव 16 फरवरी को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक वाहन में मिले थे। वारदात के बाद से ही मोनू मानेसर फरार था।
हरियाणा पुलिस ने किया था काबूकुछ दिन पहले हरियाणा पुलिस ने नूंह उपद्रव में हिंसा भंडकाने के आरोप में काबू किया था। उसके दो दिन बाद ही राजस्थान पुलिस उसे रिमांड पर ले गए। वहां मोनू ने कबूल कर लिया कि नासिर जुनैद हत्याकांड में वह शामिल है। उसके के बाद से राजस्थान पुलिस ने जेल में डाल दिया है। मोनू पर पुराने केसो के मुद्दद उठाए जा रहे है। लगता है अब मोनू को पुलिस का बाहर नहीं आने देगी।Haryana News: BJP नेता गोबिंद कांडा के काफिले को दिखाए काले झंडे, जमकर की नारेबाजी
मोबाइल से मिले अहम सुराग
मोनू के मोबाइल से राजस्थान व हरियाणा पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। पुलिस का कहना है वह विश्नोई के गेंग में शामिल होना जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसके काबू कर लिया गया।