हरियाणा में बडा प्रशासनिक फेरबदल, रेवाडी के डीसी फिर पहुंचे हिसार
हरियाणा: प्रदेश् सरकार ने आईपीएस के बाद अब आईएएस अधिकारियों के भी बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इनमें महानिदेशक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। अचानक हुए तबादले की सूचना से अफरा तफरी मच गई। मनोहर सरकार की ओर एक साथ इतने ज्यादा तबादले चर्चा का विषय बना हुआ हैंHaryana: स्टाफ के अभाव में धूल फांक रही रोडवेज बसे, अब कौशल रोजगार निमग पर टीकी निगाहें
रेवाडी के डीसी का भी तबादला: अशोक कुमार गर्ग हिसार से ट्रांसफर होकर रेवाडी आए थे। उन्हें दोबारा से हिसार ही भेज दिया गया है। बताया जा रहा है हिसार मे हुए विकास कायो के चलते हिसार की जनता ने सीएम पर दबाब बनाकर दोबारा उन्हे वही पर बुला लिया गया है।
सोमवार को 52 अफसरों के तबादले किए गए। इनमें 49 आईएएस, एक-एक आईएफएस, आईआरएस व एचसीएस अफसर शामिल हैं। सरकार ने 8 जिलों के डीसी व 6 जिलों के एडीसी बदले हैं।
Triple Murder in Jhajjar: पत्नी, बेटे और बेटी की निर्मम हत्या करके झूला फांसी के फंदे पर, एक साथ उजड़ा परिवार
बताया जा रहा है कि प्रशासनिक सचिवों के फेरबदल की सूची में उनका नाम आ सकता है। उन्हें फाइनेंस कमिश्नर रेवेन्यू (एफसीआर) के अलावा कृषि विभाग व अन्य अहम जिम्मेदारी भी मिल सकती है।
Triple Murder in Jhajjar: पत्नी, बेटे और बेटी की निर्मम हत्या करके झूला फांसी के फंदे पर, एक साथ उजड़ा परिवार
खेल विभाग के निदेशक आईपीएस पंकज नैन को रिलीव कर दिया है। उनकी जगह आईएएस पंकज सिंह तोमर को लगाया है।
आईपीएस पंकज नैन के पास डीआईजी विजिलेंस का चार्ज रहेगा। आज या कल में प्रशासनिक सचिव व प्रधान सचिव स्तर के सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं। वर्ल्ड बैंक से लौटे राज्य के नंबर-2 सीनियर आईएएस राजेश खुल्लर अभी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में है।