Big Accident in Rewari: मसानी के पास कार से कार टकराई, 6 की मौत, 4 घायल

ACCIDENT MASANI
Big Accident in Rewari : रेवाडी रोड पर मसानी गांव के पास रविवार रात को दो करा टकरा गई जिससे गाजियाबाद की चार महिलाओं से सहित छह लोगो की दर्दनाक मौत को गई, वहीं खरखडा गांव से 4 युवक घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनो कारे क्षतिग्रस्त क्षगिग्रस्त हो गई। सभी घायलो को रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
PM Modi : Dwarka Expressway सहित देश को देंगे एक लाख करोड की सौगात: Rao Inderjit Singh
  थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार गाजियााबाद की अजनारा ग्रिन सोसायटी के रहने वाले शिखा, नीलम, पूनम, रंचना कपूर अपने रविवार को खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे। वह कार से वपिस आ रहे थे मसानी के पास टायर पेंंचर हो गया। कार चालक विजय कुमार का को ​किनारे पर लगाकर टायर बदल रहा था वहीं चारो महिलाए कार के पास बाहर खडी हुई थी। ACCIDENT
कार का मारी टक्कर: वहीं रेवाडी से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी कार व महिलाओ को टक्कर मा दी। हादसा इतना तेज था कि टकराने के बाद दोनो कारें पलट गई। हादसे के चलते गाजियााबाद की अजनारा ग्रिन सोसायटी के रहने वाले शिखा, नीलम, पूनम, रंचना कपूर व चालक विजय की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार रेवाडी के गांव खरखडा के रहने वाले सोनू, अजय, सुनील, भोलू व मिलन घायल हो गए।
  भात भरके लोट रहे युवक: खरखडा के रहने वाले सोनू, अजय, सुनील, भोलू व मिलन रेवाडी मे भात भरके अपने गांव लोट रहे थे। कार की गति काफी तेज थी कि कार ने सडक के किनारे खडी कार को टक्कर मार दी।
NCR Crime: न मारपीट न लडाई, सिर्फ दस मिनट में कार पर कब्जा, कारनामा सुनकर पुलिस भी चौकी
मची चित्कार: रात को करीब 12 बजे जब दोनो कार टकराई तो चित्कार मच गई। मसानी हादसे के आस पास लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौेके पर पहुंची एंबूलेंस से सभी घायलो का रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सूचना पकार थाना धाारूहेडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात को खरखडा निवासी सुनील ने दम तोड दिया है!
Political News: हरियाणा में BJP को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे व सासंद बृजेंद्र सिंह ने छोडी पार्टी
आज होगा पोस्टमाटर्म्: रात को हादसे के बाद पुलिस की ओर से परिजनो को सूचना दे दी गई थी। जांच अधिकारी एसएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे में चार महिलाओ सहित छह लोगो की मौत हो गई है। आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।