Rewari News: किसान क्लब के अध्यक्ष बने भूपेंद्र सिंह

KISAN CLUB 11zon
रेवाड़ी। कृषि विभाग के कार्यो को गति देने के लिए कृषि विभाग कार्यालय रेवाडी में डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जसविंदर सैनी की अगुवाई में एसडीओ डॉ. दीपक यादव ने किसानो की बैठक ली। बैठक किसान क्लब के फायदो के बारे मे जागरूक किया।Haryana News: बहादुरगढ में जूता कंपनी में लगी आग, लाखो रूपए का सामान जलकर राख   अध्यक्ष बने भूपेंद्र: बैठक मे प्रतिशील किसानो की सहमति से किसान क्लब का गठन किया गया। जिसमें क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और यशपाल को महासचिव बनाया गया। प्रधान भूपेंद्र सिंह गांव भांडावास, उप प्रधान मास्टर सुरेश चंद गांव गिंदौखर, महासचिव यशपाल खोला गांव कंवाली, सीनियर प्रधान उदमीराम धवाना, सह सचिव सूर्यदेव पावटी, मीडिया प्रभारी संदीप यादव निमोठ व मुख्य पद खजांची वेदप्रकाश शर्मा बनाए गए। Rewari Accident: धारूहेडा में महिला को बस ने कुचला, पति बाल बाल बचा वहीं टेक्निकल सलाहकार डॉ. जोगिंदर यादव व राव संजय धारुहेड़ा डायरेक्टर (दां बाग) बनाए गए। जल्द क्लब रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करके क्लब जिले में विभाग के साथ मिलकर के कृषि के कामों को गति देगा। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र रामपुरा के कोआर्डिनेटर हेड डॉ. कपूर चंद, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. जोगिंदर यादव, जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मनदीप यादव, कृषि संबंधी संस्थान के पदाधिकारी व 100 से अधिक प्रगतिशील किसान शामिल रहे।