धारूहेड़ा: महेश्वरी गांव में सोमवार देर रात हुई बारिश के बाद सड़क किनारे बनाए गए रैंप टूट गया है जिसके चलते एक बार फिर भिवाडी का काला पानी गांव की गलियों में भर गया।Bhiwdi News
अचानक हुए जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव के कई मकानों और गलियों में पानी घुस गया, जिससे ग्रामीणों को रातभर जागकर स्थिति संभालनी पड़ी।

ग्रामीणों के अनुसार, कुछ समय पहले पंचायत की ओर से सड़क के पास रैंप का निर्माण कराया गया था। सरपंच का आरोप है रात को भिवाडी प्रशासन की ओर से रैंप को तोड दिया है। । देर रात को रेंप टूटने के चलते भिवाडी मोड व आसपास पूरे गांव में फैल गया। आलम यहां तक कई घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है।
मुख्यमंत्रियों की बातचीत के बावजूद समस्या बरकरार
वर्षा के दौरान पानी को लेकर भिवाड़ी और धारूहेड़ा के बीच लंबे समय से विवाद बना रहता है। इस मुद्दे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद दोनों राज्यों के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक भी की थी, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल सका और इसका खामियाजा दोनों राज्यों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।Bhiwdi News
सरपंच मिनाक्षी देवी ने बताया कि रात को रैंप को तोड दिया गया है। जिससे पानी गांव में पहुंच रहा है। दोबारा से रैंप बनाया जा रहा है ताकि जलभराव से राहत मिल सके।
धारूहेड़ा: महेश्वरी के पास मिट्टी डालकर बनाया जा रहा रैंप

















