BMA Election: भिवाड़ी मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष पद पर फिर से चौधरी जसवीर सिंह चुने गए। चुनाव जीतने के बाद उनका भिवाडी में भव्य स्वागत किया गया वहीं डीजे पर नाचते नजर आए।
बता दे दो दिन पहले भिवाड़ी मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) के अध्यक्ष पद पर चुनाव हुए थे। प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशियों नामकान किया था BMA Election
निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह को कुल 829 मत मिले वहीं दूसरे स्थान पर रहे मुकेश जैन को 464 मत मिले। तीसरे नंबर पर रहे डीवीएस राघव को 56 मत मिले।BMA Election
विजय जुलूस भी निकाला: कुल 1434 मतदाताओं में से 1351 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें एक वोट रद रहा। सोमवार देर शाम परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी। इस दौरान विजय जुलूस भी निकाला गया। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।BMA Election

















