Tiger Location Update: 28 दिन पहले सरिस्का अलवर से निकले टाइगर पिछले चार दिन से झाबुआ की बणी में मस्ती कर रहा है। पहली बार टाईगर का वीडियो सामने आया है। Video से साफ जाहिर हो रहा है टाईगर पूरी मस्ती के साथ यहा पर ठकरा हुआ है। वन विभाग की ओर से लगाए गए कैमरो में जहा दो बार फोटो कैद हुई है वहीं पहली बार Tiger मूमेंट की वीडियो भी सामने आई है।
बता दे कि कई दिन से गायब हुए Tiger सही लोकशन मिलने से वन विभाग की टीम को राहत मिली हुई है। टीम उसे पकडने तैयार है, लेकिन टाइगर बाहर आने का नाम ही नहीं ले रहा है। टाईगर को झाबुआ बणी में शिकार मिल रहे है इसी वह मस्ती से यहीं पर रह रहा है।
टाइगर को ट्रैंक्कुलाइजर करना बना चुनौती
सरिस्का वन विभाग (अलवर) से भटक कर हरियाण के रेवाड़ी पहुचे खूनी टाइगर को ट्रैंक्कुलाइजर करना चुनौती बना हुआ है। झाबुआ मे डेरा लगाए हुआ टाइगर रेवाड़ी वाले के लिए भय बना हुआ हैं। लोग दिनरात हाथ में लाठी लेकर धूम रहे ताकि वे टाइगर के हमले से बच सके।
बता दे चार दिन पहने गांव झाबुआ स्थित मोर व चिंकारा प्रजनन केंद्र मे टाईगर की फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीन ने यहीं पर डेरा डाला हुआ है। टीम की ओर से यहां पर कैमरे लगाए हुए है ताकि टाइगर की हर हरकत तो देखा जा सके।
पिंजरा तैयार, टाइगर का इंतजार: टाइगर की लोकेशन मिलने के बाद अलवर वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की पूरी प्लानिंग तैयार की है। वन विभाग की टीम पिंजरा लगाने के अलावा जाल बिछाकर शिकार (किसी जानवर) को रखेगी ताकि शिकार को झपटते ही टाइगर को पकडा जा सके।
टीम परेशान: टाइगर शिकार के लिए बाहर ही नहीं आ रहा हैं इसी के चलते टीम परेशान है कब तक उसका इंतजार करते रहे। जितना ज्यादा समय टाइगर यहां पर रूकेगा, उतना ही गांव वालों केे लिए ये परेशानी बना हुआ है।